Vivo T4X 5G: 2025 के शुरुआत में Vivo का दूसरा लॉंच, कम किम्मत में शानदार फीचर्स के साथ !

6 Min Read
Vivo T4X 5G

Vivo T4X 5G Launch Date को लेकर खबर आ रही है, माना जा रहा है, यह साल के शुरुआत में लांच होने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है, ऐसे में कस्टमर्स बेताब है जानने को वीवो T4X 5G  Specifications और Vivo T4X 5G Price in India के बारे में, मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए है, जैसे इसमें Dual Camera, 6500 mAh बैटरी मिलेगा | ऐसे में कई और फीचर्स है, जो यहाँ पर दिए गए है.

Vivo T4X 5G Specification:

Android 15 के साथ लॉन्च होने वाले इस Smartphone में कई साड़ी खूबियां है. ऐसे में अगर साल के शुरुआत में कोई फ़ोन सोच रहे है, तो एक बार Vivo T4X 5G Specifications और Price जरूर देखे | क्युकी न केवल इसमें Dual Camera मिल रहा है, बल्कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 का पॉवरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे और कई फीचर्स मिल रहे है, जो निचे टेबल में दिए गए है.

Category Details
RAM & Storage 6 GB RAM + 128 GB Internal Storage
Processor MediaTek Dimensity 7300
Rear Camera 50 MP + 8 MP (Dual Camera)
Front Camera 8 MP Primary Camera
Battery 6,500 mAh, 44W Fast Charging
Display 6.67 inches (16.94 cm), 395 ppi
Operating System Android v15 with Funtouch OS
Chipset MediaTek Dimensity 7300
CPU Octa-core
Screen Type Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Flash Yes, LED Flash
SIM Slot(s) Single SIM
Network Support 5G, 4G
VoLTE Yes

Vivo T4X 5G Display

फ़ोन में 6.72-inch का LCD Screen वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका Pixel Density 395 ppi और 120Hz refresh rate होता है | जो की काफी कंडीशंस के लिए बेस्ट मन जाता है |

Vivo T4X 5G Camera

Vivo T4X 5G Camera

वीवो T4X 5G में 50 MP + 8 MP सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 8 MP का लेंस दिया गया है | इसके साथ यह FHD में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Specification Details
Main Camera 50 MP Primary Camera + 8 MP
Flash Yes, LED Flash
Front Camera 8 MP Primary Camera

Vivo T4X 5G RAM & Storage 

फ़ोन को बेहतर चलने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल RAM और स्टोरेज का होना जरुरी है, ऐसे में Vivo कस्टमर्स के इस रिक्वायरमेंट्स को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 6 GB RAM और 128 GB Internal Storage दिया गया है |

Vivo T4X 5G Battery

Vivo T4X 5G Battery

बेहतर फ़ोन के लिए पावरफुल बैटरी का होने जरुरी है, तभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, Vivo T4X 5G में इस बात का ध्यान रखा गया है, कस्टमर्स को इसमें 6500 mAh बैटरी मिलता है.

Specification Details
Battery Capacity 6500 mAh
Quick Charging Yes, 44W Fast Charging

Vivo T4X 5G Processor

Vivo T4X 5G Processor
Chipset MediaTek Dimensity 7300
CPU Octa core
RAM 6 GB

बात की जाये अगर Vivo T4X 5G Processor की तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, ये Snapdragon जितना पावरफुल तो नहीं है | लेकिन बजट प्राइस में एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है, जो की काफी टास्कस जो जल्दी करने में मदद करता है |

Vivo T4X 5G Network and Connectivity

Specification Details
SIM Slot(s) Single SIM
Network Support 5G, 4G
VoLTE Yes
SIM 1 5G Bands: FDD N3, TDD N40
4G Bands: TD-LTE 2300 (Band 40), FD-LTE 1800 (Band 3)

Vivo T4X 5G Price in India

साल के शुरुआत में ऐसा फ़ोन लांच होने जा रहा है, जिसमे 76MP+ कैमरा, 6500 mAh बैटरी और साथ में 120Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, जो की इसको बनता है,एक पावरफुल हुए फ़ोन और साथ Vivo अपने कस्टमर्स को साल के शुरुआत में बड़ा ऑफर दे रहा है, यह फ़ोन इंडिया में केवल 12,000 से 15,000 होने वाला है.

Vivo T4X 5G Launch Date in India

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन बजट प्राइस में लांच होता है, तो उसके लिए users को इंतज़ार करना पड़ता है, लेकिन हमें बस कुछ इंतज़ार करना होगा | वीवो T4X 5G कस्टमर्स के लिए Specifications के साथ Launch Date बह लीक हो गया है, जो की 5 मार्च 2025 बताया जा रहा है |

Read More:

iQOO Neo 10R: दमदार Processor, शानदार Specifications और बेहतरीन Price – जानें पूरा रिव्यू!

Vivo V50 Launch Date, Specifications & Price in India: 8GB RAM के साथ आया Vivo का यह स्मार्टफोन !

Share this Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version