iQOO Z10 with Worlds’s Biggest 7300mah Battery: 50MP कैमरा साथ हुआ iQOO Z10 लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकार रह जाएंगे दंग।

5 Min Read
iQOO Z10 Featured image

ताज़ा खबरों से यह पता चला है की iQOO ने हाल ही में अपना नया फ़ोन iQOO Z10 सीरीज लांच कर दिया है जिसके कमाल के फीचर्स आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देंगे। एक कॉम्पिटेटिव मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में iQOO हमेशा अपने कस्टमर्स को एक पॉवरफुल और बजट स्मार्टफोन ऑफर किया है। इस आर्टिकल में हम इस स्मार्टफोन के ही Features, Specifications, Camera Quality, Prize and Availability पर एक नज़र डालेंगे।

iQOO Z10 Key Specifications:

Feature iQOO Z10
Launch Date April 11, 2025
Processor Snapdragon 7s Gen 3
Display 6.77-inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate, 387ppi, 5000 nits peak brightness
RAM Options 8GB / 12GB LPDDR4X
Storage Options 128GB / 256GB UFS 2.2
Rear Camera 50MP (OIS, f/1.8) + 2MP (f/2.4) dual camera setup
Front Camera 8MP selfie camera
Battery 7,300mAh with 90W fast charging support
Operating System Funtouch OS 15 based on Android 15
Build & Design IP65 water and dust resistance, 199g, 163×76.4×7.93mm
Fingerprint Sensor In-display fingerprint sensor
Audio Standard speaker setup
Connectivity 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB-C, IR blaster, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo
Color Options Glacier Silver, Stellar Black
Price in India ₹21,999 (8+128GB), ₹23,999 (8+256GB), ₹25,999 (12+256GB)
Sensors Accelerometer, Ambient Light, Colour Temp, Gyroscope, Proximity, Compass

iQOO Z10 Design and Display:

iQOO Z10 Design and Display

iQOO Z10 का Sleek Design, Rounded Corners और Circular Camera Module इस स्मार्टफोन को डैशिंग और ट्रेंडी लुक प्रदान करता है। iQOO इस स्मार्टफोन में 6.67-inch का एक बड़ा Quad-Curved AMOLED display ऑफर करता है जो की Full HD+ सपोर्ट करता है। यह Smartphone 120Hz refresh rate की High Responsive Display और 2,000 nits तक की Peak Brightness के साथ आता है जो इसे दिन में भी काफी विज़िबल बना देता है।

iQOO Z10 Performance and Software:

iQOO Z10 Performance and Software

इस स्मार्टफोन की performance की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 Chipset का Processor मिलता है जो की Android 15 based Octa-core चिपसेट है जो की किसी भी सिचुएशन में इस फ़ोन को Lag Free बना देता है और इसके कारण यह फ़ोन हीट भी बहुत कम करता है। इसका GPU, Adreno 710 पर बेस्ड है जो इसे Gaming and Multitasking दोनों के लिए ही बेहतर बनता है।

iQOO Z10 Camera:

iQOO Z10 Camera

इस स्मार्टफोन में Dual Camera setup पर बेस्ड है जिसमें Main camera 50MP का OIS बेस्ड Wide Camera है और Secondary Camera मात्र 2MP का Depth Sensor मिलता है जिससे आप कमाल की फोटोज और वीडियो का आनंद उठा सकते है। Selfie Camera में आप को 8 MP का In display camera मिलता है जिकी मदद से आप 1080p में @30fps तक की रिकॉर्डिंग कर सकते है। कैमरा में आपको और भी कई सरे फीचर्स मिलते है जैसे की Night mode, portraits और इसके साथ ही AI enhancements भी मिलता है।

iQOO Z10 Battery Life:

iQOO Z10 Battery Life

बैटरी को देखा जाये तो iQOO कंपनी इस स्मार्टफोन में अपने सारे सेग्मेंट्स में अब तक का सबसे बड़ा और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन में 7,300mAh battery का बड़ा बैटरी मिलता है जो इसे Gamers के लिए एक better option बना देता है। इस स्मार्टफोन के बॉक्स के साथ ही 90W wired charger मिलता है जो इसे 0 to 50% प्रतिशत तक मात्र 20 minute में चार्ज कर देता है।

iQOO Z10 Price in India and Availability:

iQOO Z10 Price in India and Availability

इस स्मार्टफोन का प्राइज उसके Segments और Ram Variants पर निर्भर करते है। इस स्मार्टफोन में कई वैरिएंट्स मिलते है जैसे की 8GB RAM, 128GB Storage and 12GB RAM, 256GB Storage जिसके प्राइज ₹21,999 से लेकर ₹25,999 तक जाते है। Launch Date को देखा जाये तो इस स्मार्टफोन का सेल मार्केट में 11 April, 2025 से मिलना सुरु हो जाएगा। यदि आपको यह स्मार्टफोन बुक करना है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभी इसे अपना बनाये।

iQOO Z10 Pre booking amazon.com

 

 

Read more….

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version