Tvs Apache Rtx 300 Price:भारतीय बाजार में यह रेसिंग बाइक बहुत चर्चे में आ रही है, जिसका नाम Tvs Apache RTX 300 है, यह एक 300-400cc के सेगमेंट में आने वाली शानदार बाइक है, यह बाइक सिंगल वैरिएंट के साथ बाजार में आने वाली है, इस बाइक में BS6-2.0 का बहुत पावरफुल इंजन दिए जाते है, जो की इस बाइक को जबरदस्त माइलेज देता हैं. आगे इस रेसिंग बाइक और जानकारी दी गयी है.
Tvs Apache Rtx 300 Price and Launch Date in India
इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो यह सिंगल वैरिएंट के साथ आती है, जिसकी किम्मत Tvs Apache Rtx 300 Price Rs.2.50-3.22 लाख रूपए है|यह बाइक जो KTM जैसी बाइक्स को टक्कर दे रही है, Riders इसके लांच डेट को जानने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है| कंपनी के updates के हिसाब से इसका Expected Date मार्च 2025 मन जा रहा है|
Specification | Details |
---|---|
Engine | 299cc, liquid-cooled RTX D4 engine |
Power Output | 35 bhp @ 9,000 rpm |
Torque | 28.5 Nm @ 7,000 rpm |
Transmission | 6-speed gearbox |
Tvs Apache Rtx 300 Feature List
अगर इस बाइक के फीचर की करे तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते है, जैसे की एक एनालॉग इंस्टमेन्ट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टेको मीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते है, और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप और एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर इसमें दिए जाते है.
Category | Feature | Description |
---|---|---|
Advanced Riding Features | Ride-by-wire throttle | Provides precise control |
Multiple riding modes | Adapts to different terrains | |
Traction control system | Enhances stability | |
Safety & Design | LED lighting setup | Improves visibility |
Dual-channel ABS (switchable) | Enhances braking control | |
Tall windscreen | Improves aerodynamics | |
Muscular fuel tank & semi-fairing | Gives a bold adventure look | |
Split seats & adventure-style beak | Adds a rugged design |
Tvs Apache Rtx 300 Engine Specification

Tvs Apache Rtx 300 Engine Specification
अगर इस बाइक के बात करे तो इसमें 299cc का लिक्विड कूल्ड RTX D4 के इंजन का प्रयोग इसमें किया जाता है. और यह 35PS के साथ 9000rpm का मैक्स पावर को घेरते करता है, और मैक्स टार्क 28.5 Nm के साथ 7000rpm का घेरते करता है,और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते है.
इस बाइक के फ्यूल टैंक कैपेसिटी और टॉप स्पीड का फिलहाल तो कोई ख़ास ज़िक्र नहीं है लेकिन यह अनुमान है की जिस तरह से ये एक अच्छे माइलेज के साथ
ही बजट मार्किट प्राइस में बढ़िया फीचर्स दे रही है, की ये एक बेहतर फ्यूल टैंक कैपेसिटी और टॉप स्पीड के साथ मार्किट में आएगी|
Top 5 Upcoming Cars in India under 10 lakh
Tvs Apache Rtx 300 Suspension and Brake

इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर स्विंगआर्म सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा जाता है, और इसमें बेहतरीन ब्रैकिंग के लिए दोनों पहिये पर डिस्क की सुविधा दी जाती है.
Tvs Apache Rtx 300 Rivals
इस बाइक का मुक़ाबला जानी मानी कंपनियों के बाइक बाइक से किया जा रहा है, जैसे KTM 250 Adventure से किया जा रहा है |