आज के समय में Electric vehicle (EV) market में बहुत तेज़ी से बढ़ता दिख रहा है, इसके साथ ही मार्केट में Vida z जैसे कई नए competetors अपने नए और आधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक्स या स्कूटर्स को लांच कर रहे है। लोगो की डिमांड को देखते हुए कई कम्पनीज ऐसे बाइक्स लांच कर रहे है जो की बहुत ली लजवाब फीचर्स और सेफ्टी के साथ आता है। इसी में एक कंपनी Vida है जो अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida z को लांच करने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम Vida z के specifications, battery and range, motor performance, design, build quality, safety features और कई अलग Features पर नज़र डालेंगे।
Vida Z Specifications:

Vida Z एक बहुत ही Advanced और Specific Design के साथ मार्केट में लांच होने के लिए तैयार बैठा है। बात की जाए तो इसके मोटर्स की और परफॉरमेंस की तो यह स्कूटर फुल चार्ज में बहुत ज्यादा mileage देने में सक्छम है और इस बाइक का ख़ास बात यह भी है की यह बहुत ही कम चार्ज में ज्यादा डिस्टेंस का माइलेज दे सकती है।
Feature | Description |
---|---|
Motor | 3.6 kW electric motor offering powerful acceleration and top speeds. |
Top Speed | 80 km/h (50 mph), ideal for both city streets and suburban roads. |
Acceleration | From 0 to 60 km/h (37 mph) in just 5 seconds, providing smooth and fast acceleration. |
Battery | 3.24 kWh lithium-ion battery with high energy density and longer life cycles. |
Range | Up to 120 km (75 miles) on a single charge under normal conditions. |
Charging Time | Full charge takes approximately 4-5 hours, with fast charging capabilities for quick pit stops. |
Smart Features | Mobile app integration, remote immobilization, and GPS tracking for added convenience and security. |
Safety Features | High visibility LED lights, ABS, and regenerative braking enhance overall safety for the rider. |
Price | Higher price compared to some traditional scooters, reflecting advanced features and electric technology. |
Vida Z Battery and Range:
Vida Z हमें Battery के मामले में कभी निराश नहीं करता है। यह कंपनी हमें एक Advanced and Long Lasting Battery देता है जो स्कूटर को काम चार्ज में लम्बी दुरी तय करने में मदद करता है। Vida Z में 3.24 kWh का एक lithium-ion battery आता है जो की लम्बे समय तक high performance देने में सक्छम है और इस बैटरी की लाइफ भी दूसरी बाइक्स की तुलना में ज्यादा होता है। बात की जाए इसके Range की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Full Charge में 120 km का रेंज देता है जो की आम काम करने के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
Vida Z Motor and Performance:

एक Electric Scooter में उसका Motor और Performance दोनों जी एक अहम रोल निभाता है। Vida Z, 3.6 kW का electric motor ऑफर करता है जो की 80 km/h तक की Top Speed प्रदान करता है जिससे आप इसे Highway या Cities में आराम से चला कर इसके मजे ले सकते है। यह स्कूटर केवल 5 seconds में 60 km/h तक की High Speed को छू लेती है जो की इसे ज्यादा ट्रैफिक में एक सही ऑप्शन बनता है। Performance की बात हो तो इसमें कई तरह के Driving modes दिए गए है जैसे की Eco, Sport और Normal जो की हर सिचुएशन में चलने के लिए तैयार रखते है।
Vida Z Safety and Smart Features:

किसी भी सिचुएशन में Safety हमेशा हमारा Top Priority होता है इसलिए Vida ने भी हमारे सेफ्टी पर ध्यान रखते हुए इस स्कूटर में बहुत से सेफ्टी फीचर्स दिए है जो इसे बहुत ही सेफ बनाते है। यह स्कूटर Front disc brake और Rear drum brakes के साथ आते है जो इसे एक बेहतर stopping power देते है। और ABS (Anti-lock Braking System) बाइक को इमरजेंसी सीटुएशन्स में स्टेबल रखने में मदद करता है। और Advanced Security के लिए GPS tracking System दिया जाता है जो की बाइक को चोरी होने के बाद रेस्क्यू करने में मदद करता है।
Vida Z Expected Prize:
Vida Z एक Premium स्कूटर है जो कई सारे दमदार और सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है जो की न हमें ज्यादा माइलेज देता है, साथ ही बहुत की कम Prize के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का Expected Prize Rs.1 Lakhs to Rs.1.5 Lakhs तक हो सकता है जो की इतने लाजवाब और दमदार फीचर्स और पेरफरॅमके के आगे बहुत ही कम है।
Vida Z Expected Launch Date:
मार्केट में इतने कम्पटीशन के वजह से Vida कंपनी का कहना यह है की वह इस स्कूटर को October 2025 तक लांच कर सकते है, जो इसे competitive market में एक नया जगह बनाने में मदद करेगा। क्युकी यह स्कूटर इतने फीचर्स के साथ इंडिया में लांच होने के लिए तैयार है, यह बाइक काफी कम्पनीज को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।