What to Check before buying an Electric Scooter: Electric Scooters लेते समय रखे इन बातो का ध्यान नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है यह 3 तरीके के Frauds

Kartik Gupta
5 Min Read
Electric Scooters Featured image

आज के समय को देखा जाये तो इस समय Electric scooters इंडियन मार्केट में कुछ ज्यादा ही चर्चे में है। इसका कारण है कि यह Electric scooters बहुत ही कम दाम में आने के साथ साथ बहुत अच्छा Mileage और Performance भी ऑफर कर रहे है। दूसरी जगह यह स्कूटर्स के इलेक्ट्रिक होने से यह नेचर के लिए Eco Friendly भी साबित होती है। परन्तु इन स्कूटर्स को खरीदने के पहले कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जो की हमें एक अच्छा स्कूटर लेने में मदद करे। तो आइये इस आर्टिकल में हम इन्ही कुछ बातो को जानेंगे जो स्कूटर खरीदने से पहले हमें ध्यांन रखना चाहिए।

1. Electric Scooters Battery Life:

Electric Scooters लेने से पहले हमें बहुत सी ऐसे चीज़ो का ध्यान का रखना पड़ता है। इन्ही में सबसे महत्वपूर्ण बात इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की Battery Life होती है। किसी भी स्कूटर लेने से पहले आपको सबसे पहले उस स्कूटर का बैटरी लाइफ पता करना चाहिए क्युकी बैटरी ही एक ऐसी चीज़ है जो पुरे स्कूटर में उसका लाइफ का काम करती है। एक Long Battery Life स्कूटर को ज्यादा Mileage देने में मदद करता है। इसी के साथ साथ आपको उस बैटरी का Charging Time का भी ध्यान रखना है, जो की जितना कम हो उतना ही अच्छा है। इसके साथ आपको यह भी ध्यान देना है की बैटरी के साथ आपको कुछ साल का Warranty or Guarantee भी मिले।

2. Electric Scooters Range:

Electric Scooters Range
Electric Scooters Range

Electric Scooters खरीदने में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ उस स्कूटर का Range होता है जिसको आपको अवस्य ही चेक कर लेना चाहिए। Electric Scooter Range का मतलब यह होता है की एक चार्ज में स्कूटर कितना दुरी तय कर पता है। तो यहाँ पर यह बहुत जरुरी डिसिशन बन जाता है की आप उस स्कूटर का Motor Power और Battery Capacity दोनो के बारे में ही पूरी जानकारी ले ले क्युकी स्कूटर का रेंज जितना ज्यादा होगा उतना ही ज्यादा माइलेज आपको मिलेगा।

3. Electric Scooters Speed and Performance:

बैटरी और रेंज के बाद अगला चीज़ जिसके बारे में आपको जानना जरुरी है वो उस स्कूटर का Speed और Performance होता है। Electric Scooters बहुत सारे Speed Varinats के साथ आते है, तो ये जरुरी हो जाता है की आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी स्पीड और परफॉरमेंस वाली स्कूटर ख़रीदे। इसके लिए आपको 2 चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा, पहला कि उस स्कूटर का Maximum Speed क्या है और दूसरा वह स्कूटर कितनी तेज़ से Accelerate कर सकती है और उसका Engine power कितना है।

4. Electric Scooters Safety Features:

किसी भी गाड़ी में Safety सबसे महत्वपूर्ण चीज़ मानी जाती है। यह इसलिए की इंसान की जान सबसे महंगी है और इसका कोई मूल्य नहीं होता। सेफ्टी हमारा Top Priority होना चाहिए। Safety को बढ़ाने के लिए हम स्कूटर्स में बहुत ही चीज़ो को देखेंगे जैसे की –

1. Braking System: यह कि स्कूटर में Disc Brakes या फिर Drum Brakes दिए गए है की नहीं।
2. Lights and Reflectors: स्कूटर में front Light aur Back Light दिए है की नहीं क्युकी रात में इन लाइट्स की बहुत जरुरत पड़ती है।

5. Electric Scooters Price and Warranty:

Electric Scooters Price and Warranty
Electric Scooters Price and Warranty

एक Electric Scooter का Prize बहुत से चीज़ो पर निर्भर करता है जैसे की Brand, Features, Variants and Performance, इसके लिए आपको एक budget बना कर सभी Scooters Variants के प्राइज को चेक करके एक अच्छा विकल्प चुनना चाहिए। यह इस बात पर भी निर्भर करता है की वह स्कूटर आप किस काम के लिए खरीद रहे है। दूसरी बात आपको ध्यान में यह रखना है की स्कूटर के साथ आपको उसके बैटरी का Warranty और After-Sales Services भी मिलती है की नहीं।

6. Electric Scooters Brand Reputation and Reviews

Electric Scooter लेने समय आपको उस स्कूटर का Brand जरूर ही चेक कर लेना चाहिए। आये दिनों काफी खबरे आते रहती है इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जलने और बैटरी के ब्लास्ट होने की इसलिए आपको वही ब्रांड चुनना चाहिए जो आपको सही दाम में उचित क्वालिटी का स्कूटर आपको ऑफर कर रहा हो। इसके बारे में आप Customer reviews and feedback से पता लगा सकते है जहा पर कई लोग अपने फ़ीडबैक्स देते है जिससे आपको यह पता लगेगा की कौन सी कंपनी कैसी है और किस तरह की सर्विसेज देती है।

 

Read more…

Share this Article
Leave a comment