iQOO Neo 10, All New Gaming Phone Price, Specifications, Features and Launch Date: Gamers के लिए iQOO ने Launch किया 90 fps वाला स्मार्टफोन। जानिये कीमत कितनी

8 Min Read
iQOO Neo 10 featured image

ताज़ा खबरों से यह पता चला है कि हाल ही में iQOO Neo 10 ने अपनी दमदार मोबाइल्स लिस्ट में एक नया स्मार्टफ़ोन ऐड किया है जो की और भी ज्यादा Performance, high-refresh-rate display और एक powerful camera setup के साथ आता है. iQOO कंपनी ने यह ऐड अपने NEO सीरीज में किया है जिसका नाम iQOO Neo 10 रखा गया है। इस आर्टिकल में हम iQOO Neo 10 के Prize, Specifications, Features और साथ ही साथ Launch Date के बारे में जानेंगे।

iQOO Neo 10 Key Specifications:

iQOO Neo 10 Key Specifications

iQOO Neo 10, iQOO की सारी सेग्मेंट्स से दमदार और स्टाइलिश है जिसमे कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है जो इसे गेमिंग के लिए काफी फ़ास्ट बनाते है। यहाँ पर कुछ Key Specifications दिए गए है –

Specification Details
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa-core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Tri-core + 3 GHz, Dual-core + 2.3 GHz, Dual-core)
RAM 12 GB
Display 6.78 inches (17.22 cm), LTPO AMOLED
Resolution 1260×2800 px (FHD+)
Refresh Rate 144 Hz
Design Bezel-less with punch-hole display
Rear Camera Dual Camera Setup
Primary Camera 50 MP (up to 20x Digital Zoom) Wide-Angle
Secondary Camera 8 MP Ultra-Wide Angle
Flash LED Flash
Video Recording (Rear) 7680×4320 fps
Front Camera 16 MP Wide-Angle Lens
Video Recording (Front) Full HD @30 fps
Battery 6100 mAh
Charging 120W Ultra Charging, USB Type-C
SIM Dual SIM (Nano + Nano)
Network 5G Supported
Storage 256 GB internal (Non-expandable)

iQOO Neo 10 Features & Highlights:

iQOO स्मार्टफ़ोन्स अपने फ़ास्ट और दमदार Gaming Experience के लिए मार्किट में काफी मशहूर है। यह फ़ोन गेमिंग एक्सपीरियंस को एक अलग लेवल पर ले जाता है, जो की गेमर्स के लिए काफी अच्छी न्यूज़ हो सकती है। iQOO Neo 10 Features की बात की जाए तो इस फ़ोन में काफी फीचर्स दिए गए है जो इसे और फ़ोन्स से अलग और दमदार बनता है।

1. Powerful Performance or Processor:

Powerful Performance or Processor

iQOO Neo 10 की परफॉरमेंस की बात की जाए तो इस स्मार्टफ़ोन में Snapdragon का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है जो की अब तक का सबसे powerful processor माना जाता है। यह प्रोसेसर किसी भी Situation को हैंडल करने में सक्षम है जो की काफी दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह प्रोसेसर smooth multitasking and high-end gaming दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फ़ोन में iQOO के द्वारा advanced cooling system दिया जाता है जो की फ़ोन को cool रखने में मदद करता है।

2. iQOO Neo 10 Stunning AMOLED Display:

iQOO Neo 10 Stunning AMOLED Display

 

iQOO Neo 10 में 6.78 inches का AMOLED display मिलता है जो High Quality Movie Graphics सपोर्ट करता है जिससे आप अपनी मूवीज और वीडियोस काफी हाई ग्राफ़िक्स में देख सकते है। इस स्मार्टफ़ोन का डिस्प्ले 144 Hz Refresh Rate की touch sampling rate और 4,500 nits की peak local brightness level के साथ आता है जो की गेमर्स को 90fps gaming सपोर्ट प्रदान करता है।

3. Impressive Camera Setup:

Impressive Camera Setup

न्यूज़ के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में Double rear camera सेटअप दिया जाता है जिसका मेन कैमरा 50-megapixel का कैमरा दिया जाता है और दूसरा कैमरा 8-megapixel का होता है जिसके साथ ultra-wide-angle lens का फीचर भी दिया जाता है। इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा भी दिया जाता है जो की 16 MP Wide Angle Lens का होता है और यह कैमरा Full HD में @30 fps तक कि video recording सपोर्ट करता है जो की users को better quality वीडियो बनाने में मदद करता है।

4. Long-Lasting Battery with Fast Charging:

Long-Lasting Battery with Fast Charging

बैटरी की अगर बात हो तो इस स्मार्टफ़ोन में एक बड़ी बैटरी का ऑप्शन मिलता है जो की users को फुल डे बैटरी लाइफ का एक्सपीरियंस देता है। इस फ़ोन में 6100 mAh battery की एक बड़ा बैटरी मिलता है जो की Long Lasting Gaming और Full Day Battery Life का एक कमाल का फीचर्स मिलता है जो की Rough गेमिंग के Powerfull एंड Long Lasting साबित हो सकता है। iQOO Neo 10 स्मार्टफ़ोन के बॉक्स के साथ 120W का fast Charger मिलता है जो की Bypass charging feature के साथ आता है जो इसे बहुत की कम समय में चार्ज करने में सक्षम है।

5. RAM & Storage:

RAM & Storage

iQOO के हिसाब से यह स्मार्टफ़ोन में कुछ ज्यादा Ram के options नहीं दिए गए है। iQOO अपने इस फ़ोन को 8 GB Ram और 128GB, और 12 GB Ram और 256 GB तक की Storage के साथ ही मार्किट में offer कर रहा है क्युकी इस प्राइज रेंज में यह ऑप्शन काफी अच्छा साबित हुआ है। यह स्टोरेज वैरिएंट दमदार गेमिंग, वीडियो मेकिंग और एंटरटेनमेंट सभी के लिए बेस्ट माना जा सकता है।

iQOO Neo 10 Price & Availability:

iQOO Neo 10 Price & Availability

जब बात iQOO Neo 10 की हो ही रही है तो आइये इसके prize के बारे में भी जान लेते है। यह स्मार्टफ़ोन काफी दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है जिससे इसकी कीमत में थोड़ा फर्क पड़ता है। iQOO ने इसके प्राइज को वैरिएंट्स के आधार पर बाटा है। पहला वैरिएंट 8GB RAM and 128GB का है कीमत Rs. 39,999 तय किया गया है और दूसरा वैरिएंट 12 GB RAM and 128GB का है जिसका कीमत Rs. 44,999 तय किया गया है। iQOO Neo 10 11 April, 2024 से इंडियन मार्किट में लांच होने के लिए तैयार है।

Should You Buy the iQOO Neo 10?

iQOO Neo 10 उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है जो गेमिंग, मल्टीमीडिया और हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस की तलाश में हैं। यह स्मार्टफोन Better Display, Powerful Processor, और Long Lasting Battery बैकअप के साथ आता है, जिससे आपको स्मूथ और लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो गेंमिंग और परफॉर्मेंस के मामले में टॉप-लेवल का हो, तो यह फोन एक बढ़िया option हो सकता है।

 

Read More.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version