Ajax Engineering IPO: ग्रे मार्किट में धूम मचा रहा ये स्टॉक के आईपीओ को लेना चाहिए या नहीं आईपीओ ! जाने पूरी डिटेल्स

Akash Gupta
5 Min Read
Ajax Engineering IPO

Ajax Engineering IPO: अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ ग्रे मार्किट में जबरदस्त रिस्पांस दे रहा है | अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ आज से यानी 10 फरवरी से खुला और 12 फरवरी तक खुला रहेगा | आज हम इस आर्टिकल में Ajax Engineering IPO GMP, Price Brand, Lot Size, Allotment, Listing Date आदि के बारे में जानेंगे

Ajax Engineering IPO Details

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो यह काम की खबर है,क्योकि एक कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ गयी है | उस कंपनी का नाम है Ajax Engineering Limited. अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ आज से यानी सोमवार 10 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, और बुधवार 12 फरवरी 2025 को बंद होगा | इसका मतलब यह है की निवेशक 12 फरवरी तक इस आईपीओ में दाव लगा सकते हैं |

DetailsInformation
Bidding Dates10 Feb ’25 – 12 Feb ’25
Minimum Investment₹14,467 / 1 Lot (23 Shares)
Price Range₹599 – ₹629
Maximum Investment₹1,88,071 / 13 Lots (299 Shares)
Retail DiscountTo be announced
Issue Size₹1,269.35 Cr

Price Band और Lot Size

Ajax Engineering IPO एक Mainboard आईपीओ है | अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ Price Band Rs.599 -629 रूपए प्रति शेयर किया गया है | आईपीओ का Lot Size 23 शेयर का है | निवेशकों को अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ में कम से कम 13,777 रूपए का निवेश करना होगा | HNI के लिए न्यूतम लोट साइज निवेश 14 लॉट\है, जिसकी राशि 1,92,878 रूपए है | अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ के जरिये 1269 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है |

Ajax Engineering IPO Allotment

Ajax Engineering IPO Mainboard आईपीओ है, अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस ब्रांड ₹599-₹629 रूपए प्रति शेयर किया गया है | इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर 13 फरवरी 2025 को अलॉट किये जाएँगे | अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ 44.52 करोड़ रूपए का बुक बिल्ट इशू है | यह इशू पूरी तरह से 44.52 लाख शेयरों का ताजा इशू है | अजाक्स इंजीनियरिंग में 23 लाख शेयर्स का बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है |

Ajax Engineering IPO Listing

अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार 17 फरवरी 2025 की होगी | यह आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा | कंपनी के प्रमोटोरस को 77.99% हिस्सा और योग्यसंस्थागत खरीदारों के लिए 4.37% हिस्सा साथ ही खुदरा निवेशकों के लिए 17.64% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित गया है |

Ajax Engineering IPO GMP

इन्वेस्टर गेन रिपोर्ट,अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ आज ग्रे मार्किट में 629 रूपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | इसका मतलब यह है की निवेशकों को पहले ही दिन 7.31% का मुनाफा हो सकता है | इस हिसाब से Ajax Engineering IPO की लिस्टिंग 675 पर हो सकती है हालांकि इसमें अभी कुछ दिनों का समय बचा है, ऐसे में GMP में बदलाव देखने को मिल सकता है | इसका GMP इसरा कर रहा है की ये अपने सब्सक्राइबर्स को अच्छा प्रॉफिट करवा सकता है |

Ajax Engineering Limited के बारे में

यह कंपनी कंक्रीट इक्विपमेंट बनाने की प्रमुख कंपनी है, इस कंपनी के कर्नाटका में 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है,और ये भारत और विदेशों में अपने डीलर नेटवर्क के जरिये प्रोडक्ट बेचती हैं| 31 मार्च 2024 तक इसकी 23 राज्यों में इसकी 51 डीलरशिप है |

यह ऐसी कपांत है जो 141 से अधिक वैरिएंट्स के साथ 10 वर्षों में 29,800 से अधिक इकाइयां बेच चुकी है| 32 वर्षों के अनुभव के साथ, इसका प्पोर्टफोलियो SLCMs, बैचिंग प्लांट्स, ट्रांसिस्टर्स मिक्सचर,पंप,स्लिप-फर्म्स पावर्स और 3D कंक्रीट तक फैला हुआ है |कंपनी के पास भारत में सबसे बड़ा कंक्रीट उपकरण डीलर नेटवर्क है|

आईपीओ द्वारा जुटाए गए फण्ड का उपयोग कंपनी अनुसूचित वाणीज़य बैंको से लिए गए मौजूद उधारों का पुनर्भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवशयक्ताओं का वित्त पोषण करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी |

Read More:

Tvs Apache Rtx 300 Price, Specification and Feature List Details

Disclaimer

Today India पर दी गयी जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है | शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें |

हम आशा करते हैं की इस पोस्ट से आपको Ajax Engineering IPO के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिये ताकि वः भी अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ के बारे में जान सके |

 

Share this Article
Leave a comment