3 Highest Mileage Electric Scooters जिन्हे खरीद सकते है.

6 Min Read
3 Highest Mileage Electric Scooters

3 Highest Mileage Electric Scooters : Electric Scooters मार्किट इंडिया में तेज़ी के साथ बढ़ रहा है. अनुमान के मुताबिक 9.9 के दर से बढ़ रहा है. 2025 तक 2 million EV charging stations पुरे देश में हो जायेंगे और पिछले कुछ समय से Long Range Mileage electric Scooters का डिमांड बढ़ा है. कम्पनीज ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अपने तरफ लाने के लिए Battery capacity बेहतर बना रहे है. जहाँ कुछ समय पहले एवरेज 60 KM माइलेज वाले EV Scooters होते थे, अब उनका एवरेज माइलेज बढ़कर 100 Km से ज्यादा हो गया है. यहाँ पर 3 Highest mileage Electric scooters के बारे में बताया गया है।

जो भी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने में इंटरेस्ट रखते है, या खरीदने का प्लान कर रहे है उनके लिए 3 Highest mileage Electric scooters में सही चुनना आसान हो जाएगा। क्युकी अभी के टाइम में देश में ज्यादा EV चार्जिंग stations नहीं है, ऐसे में एक long range mileage वाले स्कूटर को खरीदना ज्यादा फायदेमंद होगा।

High Range Mileage होने के फायदे

Highest Mileage Ev Scooter खरीदने के बहुत सारे फायदे है, यहाँ पर हमने एक्सपीरियंस
करके कुछ सबसे जरुरी फायदों के बारे में जानकारी दिया है।

1. सबसे बड़ा फायदा है की ज्यादा माइलेज होने पर हम माइलेज हिसाब से अपने ट्रिप प्लान कर सकते है।
अभी तक लोगो का Mindset इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर ये था की इसको खरीद लो तो घर में सब्जी लाने
और मार्किट करने में मदद मिल जाएगा।

2. कम माइलेज होने की वजह से लोग Ev स्कूटर्स को प्राइमरी व्हीकल नहीं मानते थे, लेकिन हाई माइलेज
होने की वजह से अब कई सरे लोग इसको primary vehicle की तरह इस्तेमाल करने लगे है।

3. देश के बहुत सारे राज्यों में सरकार EV व्हीकल पे सब्सिडी देता है. ऐसे में अगर ग्राहक को सब्सिडी के
साथ ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर मिल जाये तो दूसरी गाड़ी खरीदने का मौका मिल जाएगा

Highest mileage Scooters In India

Model Range Top Speed
TVS iQube 100 km 78 km/h
Ola S1 Pro 195 km 95 km/h
Simple One 212 km 105 km/h

ऊपर टेबल में सभी  3 Highest Mileage Electric Scooters और उनके माइलेज के बारे में जानकारी दिया गया है। सबसे ज्यादा माइलेज वाला Tvs iqube है जो एक बार चार्ज करने पर 100 km तक का माइलेज देता है। लेकिन माइलेज के साथ स्कूटर्स के बारे में कुछ और जरुरी फैक्टर्स की जानकारी होनी चाहिए। तभी हम तय कर सकते है की कौन सा स्कूटर खरीदना हमारे लिए सही होगा।

यहाँ निचे 3 Highest Mileage Electric Scooters के प्राइज, बैटरी कैपेसिटी, फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया है।

1. Tvs iqube

Tvs iqube

Mileage: 100 km
Battery capacity: 3.4 Kwh
Prize: ₹ 1,46,984
Key Features:
1. इसमें डिजिटल स्पीडोमोटेर के साथ Bluetooth, Wifi जैसे कनेक्टिविटी देखने को मिलता है।
2. 75 Kmph की टॉप स्पीड मिलता है।
3. 5 से भी अधिक कलर वैरिएंट उपलब्ध है।
4. 770 mm की बड़ी सीट के साथ यह गाड़ी उपलब्ध है।

अपने इन्ही ख़ास फीचर की मदद , ये स्कूटर इस टेबल में 3 Highest Mileage Electric Scooters पहला स्थान हासिल कर पाया |

2. S1 pro

S1 pro

Mileage: 195 km
Battery capacity: 4 kWh
Prize: ₹ 1,62,783
Key Features:
1. इस बाइक का चार्जिंग टाइम मात्र 6.5 hrs है।
2. टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें 117 kmph का टॉप स्पीड मिलता है।
3. 6 से भी अधिक कलर वैरिएंट उपलब्ध है।
4. यह बाइक Hyper mode में 0 – 40 kmph बस 2.6 seconds में तय कर लेता है।

3. Simple one

Simple one

Mileage: 212 km
Battery capacity: 4.5 kW
Prize: ₹ 1,66,000
Key Features:
1. इस बाइक का टॉप स्पीड 105 kmph है जो इसे हवा से बात कराने में मदद है।
2. यह बाइक मात्र 40 minutes में 0 – 80% प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
3. कलर वैरिएंट की बात हो तो यह बाइक 5 से भी ज्यादा कलर में अवेलेबल होगा।

4. Sonic mode नाम फीचर से 0 – 40 kmph जाने में इस बाइक को सिर्फ और सिर्फ 2.85 seconds लगते है।

Feature TVS iQube Ola S1 Pro Simple One
Top Speed 75 km/h 117 km/h 105 km/h
Charging Time Not mentioned 6.5 hrs 40 minutes (0-80%)
Colors Available 5+ colors 6+ colors 5+ colors
Seat Height 770 mm 791 mm 796 mm (Large seat)
0-40 km/h Acceleration 2.4 sec (Sports mode) 2.6 sec (Hyper mode) 2.85 sec (Sonic mode)
Connectivity Features Digital speedometer, Bluetooth, WiFi Speedometer, CBS braking system, Anti-lock braking system, Bluetooth WiFi, Bluetooth

इसी के साथ ही ये हमारे 3 Highest Mileage Electric Scootersके लिस्ट का आखिरी स्कूटर हैं |

Read More:

Quality Power Electricals Equipments IPO: मार्किट में आया ये शानदार IPO जाने मौका या धोखा !

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version