Xiaomi 17 Pro A great Addition to Compact Segment: Xiaomi 17 Pro लांच होने को तैयार, मिल रहा Dual Display जैसे फीचर्स वह भी इतने कम प्राइज में। जानिये कीमत कितनी ?

Akash Gupta
6 Min Read
Xiaomi 17 Pro featured image

जी हाँ। आपने सही सुना है, Xiaomi ने इस साल अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 17 Pro को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Xiaomi ने फीचर्स की कोई कमी नहीं की है। इस फ़ोन में आपको Triple Rear Camera Setup के साथ मिलने वाला है एक नहीं बल्कि दो दो Display। इसके अलावा यह स्मार्टफोन और भी कही लाजवाब और दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इस आर्टिकल में हम Xiaomi 17 Pro के ही Features, Camera Quality, Battery, Specification और Expected Price के बारे में जानेंगे।

Xiaomi 17 Pro Key Specifications:

Xiaomi 17 Pro Key Specifications
Xiaomi 17 Pro Key Specifications

Xiaomi कंपनी अपने Ultra Features और Best Camera स्मार्टफोन्स के लिए मार्केट में मशहूर है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। Xiaomi 17 Pro में बहुत से ऐसे नए फीचर्स दिए गए है जिससे यह बहुत तेज़ी से मार्किट में अपना जगह बना लिया है। तो आइये इसके फीचर्स को एक एक करके विस्तार में जानते है-

Feature Details
Camera Setup Triple Rear Camera: 50 MP Main + 50 MP Secondary + 50 MP Ultrawide
Front Camera: 50 MP (HDR, Panorama)
Video Recording: 8K @30fps (HDR)
Equipped with advanced AI Camera technology for enhanced clarity and color accuracy.
Display & Design 6.3-inch LTPO AMOLED Display
120Hz Refresh Rate with Dolby Vision & HDR10+ support
Secondary Rear Display attached near camera module for premium look and dual-screen functionality.
Performance Powered by Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 Chipset
Runs on Android 16 with HyperOS
Octa-core Processor designed for multitasking and intense gaming performance.
Battery & Charging 6300 mAh Si/C Li-Ion Battery
100W Wired Fast Charging
50W Wireless Charging
22.5W Reverse Wireless Charging Support
Long-lasting battery optimized for heavy use.
Price & Availability Expected Price: ₹62,300 (12GB + 256GB Variant)
Launch Date: September 25, 2025
Availability: Soon to be available in Indian markets.

Xiaomi 17 Pro Camera Updates:

Xiaomi 17 Pro Camera Updates
Xiaomi 17 Pro Camera Updates

इस स्मार्टफोन में Xiaomi के द्वारा अब तक का सबसे Best AI Camera Setup मिलता है जिसकी मदद से आप 8K में 30fps (HDR) तक की रिकॉर्डिंग एकदम आराम से कर सकते है। Xiaomi 17 Pro में Triple Camera setup मिलता है जिसमे 50 MP Main Camera, 50 MP Secondary और 50 MP Ultrawide Camera शामिल है। साथ ही Selfie के लिए भी 50 MP HDR, Panorama Camera भी देखने को मिलता है।

Xiaomi 17 Pro Display and Design:

Xiaomi 17 Pro Display and Design
Xiaomi 17 Pro Display and Design

Xiaomi 17 Pro में अब तक का सबसे लेटेस्ट Display Technology का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6.3 inches, 120Hz Refresh Rate वाली डिस्प्ले मिलती है जो कि LTPO AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ जैसे फीचर्स कैर्री करता है। इसके अलावा इसमें पीछे की ओर एक Secondary display मिलता है जो कि बराबर फीचर्स के साथ ही आता है। पीछे का डिस्प्ले इसके कैमरे के साथ आत्ताच है जिससे इसका लुक बहुत ही शानदार बनके दिखता है।

Xiaomi 17 Pro Performance:

Xiaomi 17 Pro Performance
Xiaomi 17 Pro Performance

Xiaomi 17 Pro के Overall Performance को देखा जाये तो यह स्मार्टफोन काफी प्रभावशाली है। यह स्मार्टफोन Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 Chipset के साथ आता है जो कि अब तक का लेटेस्ट Android 16, Octa-core के Operating System पर निर्भर है। यह चिपसेट एक HyperOS चिपसेट है जिसकी मदद से आप Multitasking हो या Intense Gaming, सभी चीज़ो को एकदम आराम से हैंडल कर पाता है। Chipset का दमदार परफॉरमेंस इसके एक्सपीरियंस को और भी बढ़ा देता है।

Xiaomi 17 Pro Battery Life & Charging:

Xiaomi 17 Pro Battery Life & Charging
Xiaomi 17 Pro Battery Life & Charging

इसके Battery की बात की जाये तो एक Compact phone होने के बावजूद Xiaomi 17 Pro में 6300 mAh की एक Heavy और Long Lasting Battery दी जाती है जो कि एक Si/C Li-Ion Type Battery है। इसके अलावा इसको चार्ज करने के लिए 100W Wired Charging Supporting Charger भी देखने को देखने को मिलता है। साथ ही 50W Wireless और 22.5W Reverse Wireless Charging फीचर्स भी होने वाले है।

Xiaomi 17 Pro Price in India & Availability:

Xiaomi 17 Pro Price in India & Availability
Xiaomi 17 Pro Price in India & Availability

इस स्मार्टफोन के Pricing की बात करे तो इसके प्राइज को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पर ऐसा माना जा रहा है कि इस फ़ोन के 12GB + 256GB का Prize लगभग ₹62,300 तय किया गया है। यह Compact Phone के Launch में एक नयी सुरुवात होने वाली है। इसके Availability को देखा जाये तो यह September 25, 2025 को Release कर दिया गया है और जल्द ही यह मार्केट में देखने को मिल जाएगा।

 

Read more…

 

 

Share this Article
Leave a comment