Fill in some text

Azim Premji Scholarship 2025 का मुख्य उद्देश्य ख़राब दैनिक स्तिथि वाली छात्रों को सहायता पहुंचना है। यदि आप भी इस Scholarship का लाभ उठाना चाहते है तो इस Scholarship के बारे में पूरा पढ़े। 

Fill in some text

Applications Eligibility:  आवेदन करने के योग्य होने हेतु छात्रों का किसी भी पात्र राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूल या कॉलेज से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों उत्तीर्ण होना चाहिए। तथा छात्रों को किसी सरकारी या निजी कॉलेज में मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री या डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश लिया होना चाहिए।

 Steps For Filling Form: Scholarship Apply करने के लिए आपको आधिकारिक वेबासइट पर जाकर रजिस्टर कर उम्मीदवार को आवेदन पत्र भर, सारे दस्ताबेज Upload करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है और साथ ही Application Form का प्रिंटआउट करवा लेना है। 

 Last Date to Apply: यह Scholarship पिछड़े छात्रों के लिए बनाया गया है। अजीम प्रेमजी छात्रवृत्ति 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 सितंबर 2025 को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से बंद कर दी जाएगी। अतः आप इसे जल्द से जल्द भर कर इसका लाभ उठाये। 

Is the Azim Premji Scholarship awarded based on merit? जी नहीं! यह Scholarship Merit के आधार पर नहीं दिया जाता है। इस Scholarship का लाभ उठाने के लिए आपको Eligibility Criteria को पूर्ण करना होगा। साथ ही आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ भी होना भी जरुरी है। 

Am I eligible if I am in second, third, fourth, or fifth year of UG course?  जी नहीं! इस Scholarship में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी या निजी कॉलेज में के प्रथम वर्ष के किसी स्नातक डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में नियमित छात्र के रूप में होना होना जरुरी है। 

ऐसे ही और भी Scholarship या किसी अन्य विषय या समाचार के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।