Vivo X200 FE Launched in India: Vivo ने मात्र आधे Price में दिया Samsung के कैमरे को टक्कर। जानिये कीमत कितनी ?

Akash Gupta
8 Min Read
Featured Image

ताजा खबरों से या पता चला है कि Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo X200 FE को लांच कर दिया है। यह स्माटफोन कॉम्पिटेटिव मार्केट में एक नई ऊंचाई छूने के लिए बिल्कुल तैयार है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इतने कम प्राइस में Samsung के कैमरा को टक्कर देने के लिए बिल्कुल सक्षम है। इस स्मार्टफोन की Camera Quality, Design और Performance इस फोन को एक बेस्ट स्मार्टफोन बनाने में मदद करता है। इस आर्टिकल में हम Vivo के ही नए स्मार्टफोन Vivo X200 FE के Design, Display, Performance, Camera, Battery के बारे में जानेंगे और साथ ही यह जानेंगे की यह स्मार्टफोन आपके लिए suitable है की नहीं।

Key Highlights of the Vivo X200 FE:

Key Highlights of the Vivo X200 FE
Key Highlights of the Vivo X200 FE

बढ़ते कैमरा के डिमांड को ध्यान में रखते हुए Vivo ने मार्केट में Vivo X200 FE को लांच कर दिया है। Vivo X200 FE एक Compact flagship smartphone है जिसमे Vivo ने मेन Focus उसके कैमरे पर किया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन में 50MP का एक बहुत ही शानदार कैमरा शामिल है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही साबित होगी। इस फोन में Vivo के द्वारा 6500mAh की बैटरी दी जाती है जो की 90W के एक फास्ट चार्जर के साथ आता है। साथ ही इस स्मार्टफोन का वजन मात्र 186 ग्राम है जो इसे और भी शानदार बनाती है।

Category Details
Key Highlights – Compact flagship smartphone
– Impressive 50MP camera
– 6500mAh battery with 90W fast charging
– Lightweight at just 186 grams
Design and Display – 6.31-inch AMOLED display
– 120Hz refresh rate
– Sleek and handy design
– Aluminum frame
– IP69 water and dust resistance
Camera Specifications – Triple rear camera setup:
• 50MP Main Camera (Auto Focus)
• 50MP Periscopic Telephoto
• 8MP Ultra Wide
– 50MP Front Camera with 4K HDR
Processor & Performance – MediaTek Dimensity 9300+ processor
– Android 15 (Funtouch OS)
– 12GB RAM
– Smooth multitasking & high-end gaming
– 120Hz display
Battery & Charging – Massive 6500mAh battery
– 90W fast charger included
– Charges 0 to 100% in just 57 minutes
Price & Availability – 12GB + 256GB: ₹54,999
– 16GB + 512GB: ₹59,999
– Pre-booking: From 14 July 2025
– Online sale: From 23 July 2025
– Offline: From 30 July 2025

Design and Display:

डिस्प्ले की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एक बहुत ही Sleek and Compact body के साथ आता है। इस फोन में वीवो के द्वारा 6.31-inch की एक शानदार AMOLED Display मिलता है जोकि 120Hz refresh rate के साथ आता है जो इसे सुपर फास्ट बनाता है। मात्र 186 grams वजन होने से यह स्मार्टफोन आपके हाथो में एकदम फिट आता है जो इसे एक Handy Smartphone बनने में मदद करता है। फ्रेम देखा जाये तो इसका फ्रेम Aluminum से बना हुआ है और साथ ही Vivo के द्वारा इस स्मार्टफोन में IP69 dust tight and water resistant मिलता है जो इसे आपके लिए पानी से भी बचाता है।

Camera Specifications:

Camera Specifications
Camera Specifications

Vivo कंपनी अपने स्मार्टफोन के लाजवाब कैमरे के लिए ही जाना जाता है। इस स्मार्टफोन में Vivo के द्वारा Triple Camera Setup दिया गया है जिसमे की Main Camera 50MP का होने वाला है जो की Auto Focus की फीचर के साथ आता है। और यदि बात की जाए Secondary Camera की तो इसका Secondary Camera भी 50MP का Periscopic Telephoto Camera है जिसके साथ आप बहुत ही लाजवाब फोटोस ले सकते हैं। इस फोन का Third Camera 8MP का Ultra Wide Camera होने वाला है और बात की जाए इसके Front Camera की तो फ्रंट कैमरा में 50MP का Wide कैमरा मिलता है जिससे आप HDR तक की फोटो 4K में एकदम आराम से ले सकते हैं।

Performance and Processor:

Performance and Processor
Performance and Processor

इस स्मार्टफोन की 120HZ की display इस फोन को बहुत ही Fast और Reliable बनाते हैं। Vivo X200 FE में Funtouch OS Android 15 का Operating System मिलता है जो की MediaTek का Dimensity 9300+ processor के साथ आता है जो की एक पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है जिससे आप Multitasking और Gaming जैसे कई चीजों को एक साथ कर सकते हैं। इस फोन का Processor और Battery इसे Power और Efficiency दोनों का बैलेंस बनाने में मदद करता है और इसके 12GB Ram किसी भी सिचुएशन को हैंडल करने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन की मदद से आप शानदार वीडियो तो ले ही सकते हैं बल्कि इसके साथ ही High End Gaming का एक्सपीरियंस भी उठा सकते हैं।

Battery Life and Charging:

Battery Life and Charging
Battery Life and Charging

जैसा कि पहले ही बताया गया है कि वीवो के द्वारा इस Smartphone में अपने  Battery और Camera में फोकस किया गया है। इस फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6500mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाती है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को एक लंबे समय के लिए बिना रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बॉक्स के साथ आपको एक 90W का एक Fast Charger मिलता है जो इसे 0 से 100% तक मात्र 57 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम है।

Expected Price and Availability:

Expected Price and Availability
Expected Price and Availability

Vivo X200 FE की प्राइस की बात की जाए तो वीवो कंपनी यह स्मार्टफोन दो Variants में ऑफर कर रहा है जिसका First Variant 12GB + 256GB Ram है जिसका Price ₹54,999 और Second Variant 16GB + 512GB Ram होने वाला है जिसका प्राइस ₹59,999 तय किया गया है। Availability की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 14 जुलाई 2025 से Pre Book होना शुरू हो गया है और यह 23 जुलाई 2025 से ऑनलाइन स्टोर्स में मिलना शुरू हो जाएगा और यदि इसे आपको ऑफलाइन खरीदना है तो आपको 30 जुलाई 2025 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

 

Read More…

 

 

Share this Article
Leave a comment