Vivo V50 Launch Date, Specifications & Price in India: 8GB RAM के साथ आया Vivo का यह स्मार्टफोन !

Akash Gupta
5 Min Read
Vivo V50

Vivo V50 Launch Date, Specifications & Price in India: अगर आप इस साल बजट में एक दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, वीवो भारत में आज लांच कर दिया है, एक शानदार स्मार्टफोन जिसका नाम Vivo V50 5G है, जिसको तीन वैरिएंट में लांच कर दिया गया है,  जो निचे दिए गए है|और 6000mAh की बैटरी के साथ काफी सारे नए फीचर्स है | बात की जाये इसके किम्मत की तो वो वैरिएंट्स के हिसाब से फर्क है, बता दे की  फर्क इनके RAM, कलर और इंटरनल स्टोरेज की वजह से आया है, जिसका अंदाजा आपको टेबल देख कर लग गया होगा |

वेरिएंटकीमत (रुपये में)
8GB RAM + 128GB स्टोरेज34,999
8GB RAM + 256GB स्टोरेज36,999
12GB RAM + 512GB स्टोरेज40,999

जैसा की आप जानते होंगे की Vivo एक चीनी निर्माता  company है, हालही में कंपनी ने Vivo V50 5G को भारत में लांच किया है, जिससे काफी पसंद किया जा रहा है, Vivo V50 5G में 6.77 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 50MP + 50MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा, आज हम इस लेख में Vivo V50 Launch Date, Specifications & Price in India की सारी जानकारी साझा करेंगे।

Vivo V50 Specifications

Android v15 पर बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के चिपसेट के साथ 2.63 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा, जिसमे Rose Red, Titanium Grey और Starry Night कलर शामिल होंगे, इसमें ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 6000mAh बैटरी, 50MP का फ्रंट कैमरा और 5G कनेक्टिवित के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गए है |

Vivo V50 Specifications Details
Weight189 (Titanium Grey), 199 (Starry Night), 199 (Rose Red)
Dimension16.329cm ×7.672cm ×0.739cm (Titanium Grey), 16.329cm ×7.672cm ×0.767cm (Starry Night), 16.329cm ×7.672cm ×0.757cm (Rose Red)
Display6.77 inches, AMOLED
Rear Camera50MP + 50MP
Front Camera50MP
ChipsetSnapdragon 7 Gen 3
CPUOcta core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
GPUMali-G57
OSAndroid 15, Funtouch OS 15
Battery6,000 mAh
ColourTitanium Grey, Starry Night, Rose Red

Vivo V50 Display

Vivo V50 Display
Vivo V50 Display

Vivo V50 में 6.77 इंच का AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2392px (FHD+) रेसोलुशन और 388ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 4500 nits का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा |

Vivo V50 Camera

Vivo V50 Camera
Vivo V50 Camera

50MP का रियर कैमरा मिलेगा, इसमें कॉन्टिनुएस शूटिंग, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पोटरेट, डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 50MP का सेल्फी कमरेडिया जायेगा, जिसमे FHD विडिओ रिकॉर्ड कर सकते है.

Vivo V50 Battery and Charger

Vivo के इस फ़ोन में 6000mAh का बड़ा लिथियम पॉलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ USB Type-C मॉडल 90W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिसमे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 30 मिनट का समय लगेगा।

Vivo V50 RAM and Storage

वीवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB का RAM और साथ ही प्राइस के हिसाब से इंटरनल स्टोरेज 128 GB / 256 GB / 512 GB का दिया जायेगा, बता दे की इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी नहीं है |

Vivo V50 Price and Launch Date

वीवो का यह शानदार मॉडल अपने तीनो वैरिएंट्स के साथ आज यानि 17 फरवरी 2025 को मार्किट में आ गया है, इसके तीनो मॉडल्स का दाम इसके इंटरनल स्टोरेज और कलर के कारण अलग अलग है| जो की आपको amazon और flipkart पर प्रीबुकिंग के लिए अवेलेबल हो जायेगा, 25 फरवरी से आप इससे खरीद सकेंगे |

हमने इस आर्टिकल में Vivo V50 Launch Date, Specifications & Price in India सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये और इससे अपने अकाउंट पर शेयर भी करे जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरूर बताये |

 

Share this Article
2 Comments