Students Loan Interest Rates Today in India: स्टूडेंट लोन लेने से पहले जरूर देखे |

Akash Gupta
7 Min Read
Students-Loan-Interest-Rates

Students Loan Interest Rates Today : करना बहुत महंगा हो गया है,ऐसे में कई सारे Students है, जिनको पढाई पूरी करने के लिए लोन की आवश्यक्ता होती है, कई सारे स्टूडेंट्स जल्दीबाजी में आकर किसी भी बैंक से लोन ले लेते है, उनको ये तक पता नहीं होता है,की उनके Student loan का Interest rate कितना है, ऐसे में जब पढाई पूरी होने के बाद लोन चुकाने का टाइम आता है, तो उन्हें समझ नहीं आता है की लोन का अमाउंट इतना ज्यादा कैसे हो गया, इसलिए Student loan Apply से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी है की Current Student Loan Interest Rates क्या है?

HDFC Bank Student Loan Interest Rate करीब 9.55 % है, ऐसे हर एक सरकारी और Private bank के अलग-अलग इंटरनेट रेट्स है, कुछ बैंको ने राज्य या स्टेट गोवेर्मेंट के साथ मिलकर स्कीम्स निकलते है जैसे की PNB Bank जो Punjab Udaan  के अंतर्गत Rs 7.50 लाख रुपये तक: माता-पिता/अभिभावक को संयुक्त उधारकर्ता बनाया जाएगा। किसी ठोस सुरक्षा और/या तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता नहीं है।, लेकिन यह उन्ही स्टूडेंट्स को मिल सकता है, जो Punjab Udaan Scheme के लिए एलिजिबल हो ऐसे में देश के सभी स्टूडेंट्स के बारे में सोचकर यहाँ पर हम कुछ सबसे कम इंटरेस्ट रेट्स वाले बैंक के नाम शेयर करने वाले है, जहाँ से Minimum Student loan Interest Rates के लिए लोन हासिल कर सकते है.

Current Students Loan Interest Rates in India 2025

 

कई सारे ऐसे Banks है, जो Minimum Student Loan interest Rates के साथ स्टूडेंट लोन देते है, लेकिन पढाई के टेंशन में कई सरे स्टूडेंट्स रिसर्च करने में टाइम नहीं दे पाते है, इसलिए हम यहां पर research करके ऐसे Banks और उनके स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट रेट्स का लिस्ट बनाया है, जो की सबसे कम रेट में ही स्टूडेंट को पढाई पूरी करने के लिए लोन देते है, यहां पर टेबल के साथ हर एक बैंक से जुड़े लोन रेट का डिटेल विस्तार से दिया है,

Current Students Loan Interest Rates in India 2025
Current Students Loan Interest Rates in India 2025

 

Bank NameStudent Loan Interest Rate Today
Punjab National Bank4% p.a. to 12.75%
State Bank of India8.05% p.a. to 11.75%
Bank of Baroda8.15% p.a. to 12.50%
Canara Bank9.25%
IDFC First Bank9.50%p.a 

Punjab National Bank Student Loan Interest Rates Today

पंजाब नेशनल बैंक स्टूडेंट्स को फिक्स्ड % इंटरेस्ट रेट के साथ लोन देता है, ऐसे में अगर स्टूडेंट पंजाब नेशनल बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, इंडिया या विदेश के लिए उसको बैंक से 4 लाख रूपए तक का लोन बिना किसी ब्याज दर के मिल सकता है, अगर स्टूडेंट को अधिक अमाउंट की आवश्यक्ता और वह 4 लाख से अधिक का लोन लेता है तो उसपर 4% p.a. to 12.75% p.a का ब्याज लगेगा |

Rs 7.50 लाख रुपये तक: माता-पिता/अभिभावक को संयुक्त उधारकर्ता बनाया जाएगा। किसी ठोस सुरक्षा और/या तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता नहीं है।

कोई मभी स्टूडेंट कर्ज को फाइनल करने से पहले एक बार किसी एजेंट से प्रोसेसिंग फीस और दूसरे किसी कंडीशन के बारे में जानकारी हासिल जरूर करे, क्युकी ऑनलाइन जानकारी के हिसाब से किसी भी प्रोसेसिंग का ख़ास ज़िक्र नहीं है,

State Bank of India Student Loan Interest Rates Today

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्टूडेंट्स को फिक्स्ड % इंटरेस्ट रेट के साथ लोन देता है, ऐसे में अगर स्टूडेंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, इंडिया या विदेश के लिए उसको बैंक से 20 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है, इसके स्टूडेंट्स को हर साल 8.45% के रेट से ब्याज़ देना होगा | बैंक पढाई के लिए 20 लाख से ऊपर का लोन नहीं देता और हाँ, कर्ज के लिए बैंक स्टूडेंट से किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करता है.

Bank of Baroda Student Loan Interest Rates Today

Bank of Baroda कई प्रकार के स्टूडेंट लोन देता है, इंडिया के लिए और विदेश जाकर पढाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए, लेकिन बैंक सभी तरह के कॉलेज चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी एलिजिबल स्टूडेंट को इ फिक्स्ड ब्याजदर के साथ लोन देता है, जो की हर साल लिए होता है 8.15% बैंक के Education Loan EMI Calculator के हिसाब से एवरेज 1 करोड़ तक का स्टूडेंट लोन मिल सकता है,

Canara Bank Student Loan Interest Rates Today

अगर देश मे पढाई करने के लिए लोन की तलाश में है, तो इसके लिए Canara Bank से 99 लाख तक का लोन 9.25% ब्याज़ दर के साथ ले सकते है,यहाँ एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को 99 लाख ताका का कर्ज ऑफर करता है, इसमें किसी भी प्रकार के स्कीम्स अभी के लिए नहीं हिअ, ऐसे में इनका इंटरेस्ट रेट भी स्टूडेंट के लिए बिलकुल एक जैसा है, चाहे हो IIT में पढाई करने वाला स्टूडेंट हो या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज में पढाई करने वाला स्टूडेंट हो.

IDFC First Bank Student Loan Interest Rates Today

अगर स्टूडेंट अपने पढाई के लोन लेना चाहता है, तो IDFC First Bank भी उसके लिए एक अच्छा बैंक साबित हो सकता है | जिसमे की आपको 2 करोड़ तक का लोन 9.5% तक के इंटरेस्ट रेट के साथ मिल सकता है, ये बैंक विदेश जा कर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जिन्हे ज्यादा पैसो की जरुरत होती है, साथ ही इसमें 1.5% का प्रोसेसिंग फीस भी लगता है |

कोई मभी स्टूडेंट कर्ज को फाइनल करने से पहले एक बार किसी एजेंट से प्रोसेसिंग फीस और दूसरे किसी कंडीशन के बारे में जानकारी हासिल जरूर करे, क्युकी ऑनलाइन जानकारी के हिसाब से किसी भी प्रोसेसिंग का यही ज़िक्र है.

Read More:

Top 5 Upcoming Cars in India 2025 under 10 lakh

 

Share this Article
2 Comments