Redmi has Launched his Redmi Note 14 SE: फीचर्स तो अच्छे हैं लेकिन क्या ये फोन Redmi की पुरानी गुणवत्ता को दोहराता है या सिर्फ दिखावा है?

Akash Gupta
5 Min Read
Credit- Flipkart

हाल ही में Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 SE 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। India में 5G smartphones की मांग बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है। हर ब्रांड एक से बढ़कर एक मोबाइल लॉन्च कर रहा है, और Xiaomi भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। इस लेख में हम Redmi Note 14 SE 5G के Features, Specifications, Price, Camera, Battery Life, Gaming Performance and Review की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप तय कर सकें कि क्या ये स्मार्टफोन आपकी जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है या नहीं।

Redmi Note 14 se Specifications:

Feature Details
Display 6.67-inch FHD+ (1080×2400 pixels) Super AMOLED
Refresh Rate 60Hz / 90Hz / 120Hz
Peak Brightness Up to 2100 nits
Display Protection Corning Gorilla Glass 5
Processor MediaTek Dimensity 7025 Ultra (6nm)
CPU Octa-core (2 x 2.5GHz Cortex-A78 + 6 x 2.0GHz Cortex-A55)
Operating System Android 15 with Xiaomi HyperOS
SIM Slot Hybrid Dual SIM (nano + nano / microSD)
Rear Camera Setup 50MP (Sony LYT-600, f/1.5) + 8MP Ultra-Wide (f/2.2) + 2MP Macro (f/2.4)
Front Camera 20MP
Fingerprint Sensor In-display
Audio 3.5mm headphone jack, Stereo speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio certified
Other Sensors Infrared sensor
Water/Dust Resistance IP64 (Dust and splash resistant)
Dimensions 162.4 x 75.7 x 7.99 mm
Weight 190g
Battery 5110mAh (typical)
Charging 45W fast charging support
Price ₹14,999 (6GB + 128GB variant)
Availability From August 1 via Flipkart, mi.com, and offline stores

1. Diplay, Design and build quality:

Redmi Note 14 SE Diplay, Design and build quality
Credit- Flipkart

Redmi Note 14 SE में 6.67-inch FHD+ (1080×2400 pixels) Super AMOLED display मिलता है जो कि 120Hz refresh rate के साथ साथ 2100 nits peak brightness तक की High Density Display ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन नए Crimson Art colour पर बेस्ड है जिसके Deep Red tones इसको smooth matte-gloss finish देता है जो इसे Premium look देने में सक्षम है। इसके साथ इस स्मार्टफोन के साथ आपको Gorilla Glass 5 Protection मिलने वाला है जिसमे In Display Fingerprint Sensor का फीचर भी देखने जो मिलता है।

2. Performance and Software:

Performance and Software
Credit- Flipkart

Redmi Note 14 SE में हमें MediaTek का MediaTek Dimensity 7025 Ultra Processor देखने को मिलता है जो कि Xiaomi’s HyperOS के Android 15 operating system के साथ आने वाला है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो Daily use, Multitasking और Intense Gaming के लिए परफेक्ट माना जाता है। अगर आप एक Entertainment-heavy user हैं तो यह फोन आपके लिए शानदार साबित हो सकता है।

3. Camera Performace:

Camera Performace
Credit- Flipkart

Redmi Note 14 SE में आपको मिलता है Triple Rear Camera Setup, जो कि इस कीमत में काफी दमदार है। Main Camera 50MP का Sony LYT-600 sensor देखने को मिलता है जिसके साथ शानदार फोटोज क्लिक की जा सकती हैं। इसके अलावा फ़ोन में आपको 8 MP Ultra-Wide Angle Camera और 20 MP Wide Angle Lens Front Camera मिलता है जिसकी मदद से आप Full HD में @30fps तक की Video Recording कर सकते है।

4. Battery and Charging:

Battery and Charging
Credit- Flipkart

इस समर्टफोन में Redmi के द्वारा 5110 mAh की एक Long Lasting Battery दी जाती है जिसके साथ आप दिनभर के काम एक बार के चार्ज में ही कर सकते है। चाहे आप सोशल मीडिया चलाएं, वीडियो देखें या गेमिंग करें – यह बैटरी आपका साथ नहीं छोड़ेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बॉक्स के साथ आपको 45W Fast Charging, USB Type-C port का सपोर्ट दिया जाता है जो इसे मात्र 77 minutes में ही 0% to 100% तक चार्ज कर देता है।

5. Pricing and Availaibility:

Pricing and Availaibility
Credit- Flipkart

Pricing की बात अगर की जाये तो Redmi ने इसके प्राइसिंग को लेकर कुछ जानकरी दी है जिसमे यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस लाजवाब स्मार्टफोन का price ₹14,999 हो सकता है जो कि इतने बेहतरीन फीचर्स के सामने बहुत ही काम दिखाई पड़ रहे है। यह फिलहाल 6GB RAM + 128GB Storage Variants में उपलब्ध है। यदि आप इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए इस बजट में एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसे आप August 1st से ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते है।

 

Read more…

Share this Article
Leave a comment