Realme 15 Pro Camera Review: Realme ने लांच किया अब तक का सबसे लाजवाब स्मार्टफोन वो भी Segments’s Best AI Camera के साथ। जानिए कीमत कितनी ?

Akash Gupta
6 Min Read
Realme 15 Pro Features image

जी हाँ। आपने सही सुना है, Realme ने इस साल अपने नए स्मार्टफोन Realme 15 Pro को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन बहुत ही शानदार फीचर्स, स्पेसफोकेशन्स और बेस्ट AI Camera के साथ मार्केट में उतारा गया है जो की लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस आर्टिकल में हम Realme 15 Pro के ही Features, Camera Quality, Battery, Specification और Expected Price के बारे में ही जानेंगे।

Realme 15 Pro Key Specifications:

Realme 15 Pro Key Specifications
Realme 15 Pro Key Specifications

Realme कंपनी अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए मार्केट में मशहूर है। इस बार भी Realme ने इतने अच्छे बजट में अपना नया फ़ोन Realme 15 Pro में काफी सारे फीचर्स दिए है जिससे कि यह स्मार्टफोन लोगो के नज़रो में खूब आ रहा है। इस स्मार्टफोन में Realme के द्वारा अपने सेग्मेंट्स में सबसे अच्छा कैमरा दिया जा रहा है जो की AI फीचर्स के साथ आता है। तो आइये इसके सारे फीचर्स को विस्तार में जानते है।

🔹 Specification 🔸 Details
Launch Date July 24, 2025, at 7 PM IST
Variants Launching Realme 15 Pro 5G and standard Realme 15
Expected Price (Base Variant) ₹31,999
Expected Price (Top Variant) ₹33,999
Primary Camera 50MP Sony IMX890 with OIS
Secondary Camera 50MP Ultra-Wide
Front Camera 50MP Selfie Camera with 4K 60fps Video Recording
Display Size 6.8-inch Curved AMOLED
Display Resolution 1.5K resolution
Refresh Rate 144Hz
Peak Brightness 6,500 nits
Display Protection Corning Gorilla Glass
Water & Dust Resistance IP68 and IP69 ratings
Design Features Slim bezels, punch-hole front camera, square rear camera module
Thickness & Weight 7.69mm thick, ~187 grams
Processor Snapdragon 7 Gen 4
RAM & Storage Options Up to 12GB RAM and 512GB storage
Operating System Android 15 with Realme UI 7
Battery Capacity 7,000mAh
Charging Support 80W wired fast charging

Realme 15 Pro Camera:

Realme 15 Pro Camera
Realme 15 Pro Camera

इस स्मार्टफोन में Realme के द्वारा अब तक का सबसे Best AI Camera Setup मिलता है जिसकी मदद से आप 4k में 60 Fps तक की रिकॉर्डिंग एकदम आराम से कर सकते है। Realme 15 Pro में Triple Camera setup मिलता है जिसमे 50MP Sony IMX890 primary sensor, साथ ही 50MP ultra-wide camera और Front Camera 50MP selfie shooter का होने वाला है। इस smartphone में 20 x Digital Zoom दिया गया है जिसकी मदद से आप दूर से भी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है।

Realme 15 Pro Display and Design:

Realme 15 Pro Display and Design
Realme 15 Pro Display and Design

डिस्प्ले की बात की जाये तो इस समर्टफोन में 6.8-inch का एक शानदार 4k curved AMOLED display मिलता है जो कि प्राइस रेंज में मिलना बहुत ही मुश्किल है। यह स्मार्टफोन 144Hz refresh rate के साथ आपको 6,500 तक की Nits peak brightness देता है जिसकी मदद से ये स्मार्टफोन और भी colourful दिखाई पड़ता है। इस स्मार्टफोन  की चौड़ाई 7.69mm और वजन मात्र 187 grams है।

Realme 15 Pro Performance:

Realme 15 Pro Performance
Realme 15 Pro Performance

Realme 15 Pro के Overall Performance को देखा जाये तो यह स्मार्टफोन काफी प्रभावशाली है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 Chipset के साथ आता है जो कि Android 15 के Operating System पर निर्भर है जो कि इस रेंज में अब तक का सबसे Powerful और Durable chipset है जिसकी मदद से आप Multitasking और Gaming जैसी कई चीज़े एक साथ बिलकुल आराम से कर सकते है। ऊपर से इस फ़ोन का Diplay इसके एक्सपीरियंस को एक और ही level पर ले जाता है।

Realme 15 Pro Battery Life & Charging:

Realme 15 Pro Battery Life & Charging
Realme 15 Pro Battery Life & Charging

Realme 15 Pro अब तक की सबसे Heavy और Long Lasting Battery के साथ आता है जो की इस प्राइस रेंज में शायद ही कोई और कंपनी ऑफर करता हो। इस स्मार्टफोन में एक 7,000mAh की एक बड़ी battery दी जाती है। इसके साथ इसके बॉक्स में आपको एक 80W का wired fast charging Adapter मिलता है जो कि इस फ़ोन को मात्र 25 minute में ही इस फ़ोन को 0 to 50% तक चार्ज कर देता है।

Realme 15 Pro Price in India & Availability:

Realme 15 Pro Price in India & Availability
Realme 15 Pro Price in India & Availability

इस स्मार्टफोन के Pricing की बात करे तो इस स्मार्टफोन का प्राइस इसके लाजवाब फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के आगे बहुत ही कम है। यह स्मार्टफोन का 8 GB/128 GB variant का प्राइस ₹31,999 और 8 GB/256 GB का प्राइस ₹33,999 तय किया गया है। और देखा जाये इसकी Availability की तो यह समर्टफोने मार्केट में 24 July, 2025 को लांच हो गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा डिसिशन होगा। Online खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

Flipkart- Click here…

 

Read more….

 

 

 

Share this Article
Leave a comment