Quality Power Electricals Equipments IPO: मार्किट में आया ये शानदार IPO जाने मौका या धोखा !

Akash Gupta
6 Min Read
Quality Power Electricals Equipments IPO

Quality Power Electricals Equipments IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड 858.70 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही है | यह आईपीओ 14 फरवरी,2025 से 18 फरवरी तक खुला रहेगा | आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है | आज हम इस आर्टिकल में Quality Power Electricals Equipments IPO GMP, Price Band, Lot Size, Allotment, Listing, Review आदि के बारे में जानेंगे

Quality Power Eelectrical Equiments IPO Details

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी Quality Power Electricals Equipments अपना आईपीओ लेकर आ गयी है | Quality Power Electricals IPO शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन की लिए खुला और मंगलवार 18 फरवरी 2025 को बंद होगा |

IPO DateFebruary 14, 2025 to February 18, 2025
Listing Date[.]
Face Value₹10 per share
Issue Price Band₹401 to ₹425 per share
Lot Size26 Shares
Total Issue Size2,02,04,618 shares
(aggregating up to ₹858.70 Cr)
Fresh Issue52,94,118 shares
(aggregating up to ₹225.00 Cr)
Offer for Sale1,49,10,500 shares of ₹10
(aggregating up to ₹633.70 Cr)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share Holding Pre Issue7,21,50,000 shares
Share Holding Post Issue7,74,44,118 shares

Quality Power Electricals Equipments IPO 858.70 करोड़ रूपए का बुक बिल्ट इशू है | कंपनी आईपीओ के तहत 225 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी करेंगी | इसके आलावा क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स आईपीओ के तहत 633.70 करोड़ की बिक्री पेशकश लाएगी |

Price Band और Lot Size

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)126₹11,050
Retail (Max)18468₹1,98,900
S-HNI (Min)19494₹2,09,950
S-HNI (Max)902,340₹9,94,500
B-HNI (Min)912,366₹10,05,550

Quality Power Electricals Equipments IPO का प्राइस बैंड 401 रूपए से 425 प्रति शेयर तय किया गया है | आईपीओ का लोट साइज 26 शेयर का है | रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ में कम से कम 10,426 रुपए निवेश करना होगा |

आईपीओ में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व है |

Lot Size Calculator

Quality Power Electrical Equipments IPO Allotment

IPO Open DateFri, Feb 14, 2025
IPO Close DateTue, Feb 18, 2025
Tentative AllotmentWed, Feb 19, 2025
Initiation of RefundsThu, Feb 20, 2025
Credit of Shares to DematThu, Feb 20, 2025
Tentative Listing DateFri, Feb 21, 2025
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on February 18, 2025

क्वालिटी पोवेरे इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 19 फरवरी 2025 को आल्लोट किये जायेंगे वही गुरूवार 20 फरवरी 2025 को रिफंड दिया जायेगा |

Quality Power Electrical Equipments IPO Listing

Quality Power Electricals Equipments IPO BSE और NSE पर सूचीबद्ध होगा | आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 24 फरवरी 2025 को होगी |

थालवैडूरै पांड्यन, चित्रा पांड्यन, भंडारण पांड्यन और पांड्यन फॅमिली ट्रस्ट इस कंपनी के प्रमोटर्स है |

Quality Power Electrical Equipments IPO GMP

Quality Power Electricals Equipments IPO GMP ने 10 फरवरी को 115 रूपए का हाई बनाया,वही 14 फरवरी को 20 रूपए का लो बनाया |

अगर इसकी तुलना बाकि आये हुए दो आईपीओ, यानि की अजाक्स इंजीनियरिंग और हेक्सावारे से की जाये तो उसमे ग्रे मार्किट प्रीमियम बहुत ही काम हो गए थे | लेकिन इस कंपनी का ग्रे मार्किट प्रीमियम 6.50 % का है, जो आईपीओ सब्सक्राइबर के लिए अच्छा न्यूज़ है |

Quality Power Electrical Equipments Ltd के बारे में

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट्स हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक उपकरण और ग्रिड कनेक्टिविटी के साथ एनर्जी ट्रांसमिशन के समाधान करने के लिए जाना जाता है यह कंपनी पावर जनरेशन , ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोमेशन, साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी ऍप्लिकेशन्स के फिल्ड में इस्तेमाल होता है | क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की स्थापना 2001 में हुई थी और यह भारत की एक प्रमुख कंपनी है, जो अपने वैश्विक ग्राहकों को ऊर्जा परिवर्तन उपकरण और पावर टेक्नोलॉजी प्रदान करने के व्यवसाय में संलग्न है|

अगर रेवेनुए की बात की जाये तो वो बढ़ते हुए देखे है,कंपनी प्रॉफिट में है, ये इसका सबूत है | ऐसे में ये खबर Quality Power Electricals Equipments IPO सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी है |

Disclaimer

Today India पर दी गयी कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं है |शेयर मार्किट में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले |

Read More : Students Loan Interest Rates Today in India: स्टूडेंट लोन लेने से पहले जरूर देखे |

 New Income Tax Bill 2025: आपकी बचत और टैक्स प्लानिंग पर क्या होगा असर?”

 

 

Share this Article
1 Comment