Oppo F31 Review and Features Explained: जानिए आखिर क्यों Oppo दे रहा इतने कम Prize में 7000 mAh की Battery और 80W का Charger?

Akash Gupta
5 Min Read
Oppo F31 Featured image

ताज़ा खबरों से यह पता चला है की Oppo ने हाल ही में अपना नया फ़ोन Oppo F31 सीरीज लांच कर दिया है जिसके कमाल के फीचर्स आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देंगे। एक कॉम्पिटेटिव मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में Oppo हमेशा अपने कस्टमर्स को एक पॉवरफुल और बजट स्मार्टफोन ऑफर किया है। इस आर्टिकल में हम इस स्मार्टफोन के ही Features, Specifications, Camera Quality, Prize and Availability पर एक नज़र डालेंगे।

Oppo F31 Key Specifications:

Oppo F31 Key Specifications
Oppo F31 Key Specifications

Oppo F31 2025 का एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो अपने Stylish Design और Powerful Features के लिए चर्चा में है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो दिखने में आकर्षक हो और प्रदर्शन में भी दमदार, तो Oppo F31 आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।

Specification Details
Processor MediaTek Dimensity 6300 Energy, Octa-core (2.4 GHz Dual Core + 2 GHz Hexa Core)
RAM 8 GB
Display 6.57 inches (16.69 cm) AMOLED, 1080×2372 px (FHD+), 120 Hz Refresh Rate, AGC Dragontrail Protection, Bezel-less with punch-hole display
Rear Camera Dual Camera Setup: 50 MP Wide Angle Primary + 2 MP Depth Camera, LED Flash, Full HD @30fps Video Recording
Front Camera 16 MP Wide Angle Lens, Full HD @30fps Video Recording
Battery 7000 mAh, 80W Super VOOC Charging, USB Type-C port
SIM SIM1: Nano, SIM2: Nano
Network 5G Supported
Storage 128 GB / 256 GB internal storage, Non-expandable
Other Features Water Resistant

Oppo F31 Design and Display:

Oppo F31 Design and Display
Oppo F31 Design and Display

Oppo F31 का Sleek Design, Rounded Corners और Camera Module इस स्मार्टफोन को डैशिंग और ट्रेंडी लुक प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 6.57 inches का एक बड़ा FHD+ डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 120 Hz की Refresh Rate के साथ एक Punch-hole Display होने वाला है जो इसके एक्सपीरियंस को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। साथ में AGC Dragontrail Protection भी देखने को मिलता है।

Oppo F31 Performance and Software:

Oppo F31 Performance and Software
Oppo F31 Performance and Software

इस स्मार्टफोन की Performance की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 Energy Chipset का Processor मिलता है जो की Android 15 based Octa-core चिपसेट है जो की किसी भी सिचुएशन में इस फ़ोन को Lag Free बना देता है और इसके कारण यह फ़ोन हीट भी बहुत कम करता है। यह Processor Gaming and Multitasking दोनो टास्कस को एकदम आराम से हैंडल कर पाने में सक्षम है।

Oppo F31 Camera Features

Oppo F31 Camera Features
Oppo F31 Camera Features

इस स्मार्टफोन में Dual Camera setup पर बेस्ड है जिसमें Primary Camera 50MP और Secondary Camera मात्र 2MP का Depth Sensor मिलता है जिससे आप कमाल की फोटोज और वीडियो का आनंद उठा सकते है। Selfie Camera में आप को 16 MP Camera मिलता है जिससे आप Full HD में 30 fps तक की Video Recording कर सकते है। कैमरा में आपको और भी कई सरे फीचर्स मिलते है जैसे की Night mode, portraits और इसके साथ ही AI enhancements भी मिलता है।

Oppo F31 Battery Life and Charging:

Oppo F31 Battery Life and Charging
Oppo F31 Battery Life and Charging

Oppo कंपनी इस स्मार्टफोन में अपने सारे सेग्मेंट्स में अब तक का सबसे बड़ा और Long Lasting Battery ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन में 7000 mAh battery का बड़ा बैटरी मिलता है जो इसे Gamers के लिए एक Better option बना देता है। इसके अलावा हमें फ़ोन के बॉक्स के साथ ही 80W wired charger मिलता है जो इसे 0 to 50% प्रतिशत तक मात्र 20 minute में चार्ज कर देता है।

Oppo F31 Price and Availability:

Oppo F31 Price and Availability
Oppo F31 Price and Availability

सभी स्मार्टफोन की तरह ही इस फ़ोन का प्राइज भी उसके Segments और Ram Variants पर निर्भर करता है। इसका पहला वैरिएंट 8GB/ 128GB Storage होने वाला है जिसका Prize ₹22,999 है और दूसरा वैरिएंट 8GB/ 256GB Storage है जिसका Prize ₹24,999 तय किया गया है। Launch Date को देखा जाये तो यह फ़ोन 27 September, 2025 को लांच कर दिया गया है जिससे आप अपनी नज़दीकी Store से खरीद सकते है।

 

Read more…

Share this Article
Leave a comment