जी हाँ Motorola ने अपना Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Motorola कंपनी Smartphone market में अपने Competetive और balanced समर्टफोनेस के लिए मार्केट में जाना जाता है। यह Brand हमें Design, Performance और Affordability तीनो का Balanced मिश्रण वाला स्मार्टफोन ऑफर करता है जो की हमारे budget के साथ ही काफी अच्छी Performance निकल कर देता है जो की कबीले तारीफ़ है। इस आर्टिकल में आप Motorola Edge 60 Fusion के Design, Display, Performance, Camera, Battery के बारे में जानेंगे और साथ ही यह जानेंगे की यह स्मार्टफोन आपके लिए suitable है की नहीं।
Motorola Edge 60 Fusion Key Features:
Edge 60 Fusion Glass back और Smooth Curve Display के साथ आता है जो आपके हाथ में बिलकुल आसानी से Fit बैठता है। इस स्मार्टफोन की Aluminium frame इसको और भी अच्छा लुक देता है और साथ ही इसकी Durability को बढ़ा देता है, जिससे इसका weight काफी हद तक कम हो जाता है। आइये इसके और भी फीचर्स को विस्तार में जानते है।
Specification | Details |
---|---|
Processor | MediaTek Dimensity 7400, Octa-core (2.5 GHz, Quad Core + 2 GHz, Quad Core) |
RAM | 8 GB / 12 GB |
Display | 6.67 inches (16.94 cm); P-OLED (Curved Display), 1220×2712 px (FHD+), 120 Hz Refresh Rate, Gorilla Glass Protection, Bezel-less with punch-hole display |
Rear Camera | Triple Camera Setup: 50 MP Wide Angle Primary Camera, 13 MP Ultra-Wide Angle Camera, LED Flash, 4k @30fps Video Recording |
Front Camera | 32 MP Wide Angle Lens, 4k @30 fps Video Recording |
Battery | 5500 mAh, 68W Turbo Power Charging, USB Type-C port |
SIM | SIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid) |
5G Support | Yes |
Storage | 256 GB, Expandable up to 1 TB |
Water and Dust Resistance | Yes (Dust Resistant, Water Resistant) |
Motorola Edge 60 Fusion Display:

डिस्प्ले की बात की जाए तो Motorola Edge 60 Fusion 6.67-inch, OLED की एक बड़ी Display के साथ आता है जो आपके वीडियो ग्राफ़िक्स को और भी बड़ा और मजेदार बना देता है। यह स्मार्टफोन 120Hz refresh rate का होने वाला है जो की इसे smooth scrolling और High responsive बनाता है। जो इसे Gaming और High-definition videos के लिए परफेक्ट बजट स्मार्टफोन बनाता है। इसका डिस्प्ले HD+ का होने वाला है जो इसे HDR10 support करने में मदद करता है जिससे की वीडियो क्वालिटी और भी बढ़ जाती है। देखा जाये तो यह स्मार्टफोन काम बजट में एक अच्छा डिस्प्ले ऑफर कर रहा है।
Motorola Edge 60 Fusion Camera Setup:

सभी फीचर्स में कैमरा का फीचर्स इसमें ज्यादा प्रभावशाली है। इस स्मार्टफोन में Triple Camera Setup मिलता है जिसका Main Camera 50MP का होने वाला है और साथ ही Second Camera, 8MP ultra-wide lens और Third, 2MP depth sensor का होने वाला है। इसके main कैमरे से आप बहुत ही शानदार और बेहतरीन फोटो ले सकते है और इसका दूसरा कैमरा wide photos लेने में मदद करता है। Selfie के लिए Motorola Edge 60 Fusion में 32MP front camera मिलता है जो की कैमरा क्वालिटी को और भी बढ़ा देता है।
Motorola Edge 60 Fusion Battery:

Motorola Edge 60 Fusion, 5500 mAh की एक बड़ी और Long Lasting बैटरी के साथ आता है जिससे आप पूरा दिन इसे इस्तेमाल कर सकते है वो भी बस एक चार्ज में। इतने बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस स्मार्टफोन का वेट बहुत कम है जो इसे बहुत हल्का और Hand Friendly भी बनाता है। इस स्मार्टफोन के बॉक्स के साथ आपको 68W का Turbo Power Charging का सपोर्ट मिलता है जो की और कोई स्मार्टफोन में इस बजट में शायद ही देखने को मिले।
Motorola Edge 60 Fusion Processor and RAM:

Processor की बात की जाए तो Motorola Edge 60 Fusion MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर ऑफर करता है जो की Octa core 2.5 GHz पर बेस्ड एक बहुत ह पावरफुल प्रोसेसर मन जाता है जो की अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ आप Normal day to day work तो कर ही सकते है और साथ High end Gaming में भी इसका कोई जवाब नहीं। यह स्मार्टफोन 2 RAM वैरिएंट्स के साथ मार्किट में अवेलेबल है 6GB/8GB और 128GB/256GB . यह दोनों कॉम्बिनेशन इस स्मार्टफोन को एक दमदार और पॉवरफुल पोवेर्फोर्मन्स देने के लिए तैयार करते है जो की Android 12 पर बेस्ड है।
Motorola Edge 60 Fusion Performance:

यह स्मार्टफोन हमारे Work और Play दोनों को ही बहुत अच्छे से सँभालने का पावर रखता है जिसकी परफॉरमेंस की बात हम ना ही करे तो अच्छा है। इसके लिए यह स्मार्टफोन हमारे लिए एक Best Choice बन जाता है। यह स्मार्टफोन काफी Fast and Responsive है जिसमे lag की कोई गुंजाइस ही नहीं है। इसका MediaTek Dimensity 7400 हमें High Graphics settings पर गेम खेलने में मदद करता है और High Graphics Display हमें High Picture Quality प्रदान करता है जो की वीडियो को किसी और ही लेवल पर ले जाता है।
Motorola Edge 60 Fusion Price and Availability:
Motorola Edge 60 Fusion की प्रीज़िंग की बात हो तो तो Motorola company यह स्मार्टफोन बहुत ही बजट प्राइज में ऑफर करता है जिसका प्राइज 8 GB + 256 GB वैरिएंट का मात्र ₹22,999 से सुरु होता है और 12 GB + 256 GB का ₹24,999 तक जाता है, जो की इतने लाजवाब फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं है। और Launch Date की बात हो तो यह स्मार्टफोन मार्केट में April 2, 2025 से सेल होना सुरु हो गया है।