Delhi Election: Arvind Kejriwal संग हारे ये दिग्गज ! जाने क्या है उनके नाम ?

Akash Gupta
4 Min Read
Arvind Kejriwal

Delhi Election: Arvind Kejriwal संग हारे ये दिग्गज ! जाने क्या है उनके नाम ?

राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है, जिसमे की BJP का 27 साल का वनवास ख़त्म होता नज़र आया और AAP के खेमे में ख़ामोशी छाई नज़र आई | दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने 47 सीटों पर वही आम आदमी पार्टी बस 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई | AAP की इस हार में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल है | जिनके नाम निचे दिए गए है.

इन बड़े चेहरों को नहीं मिल पाई जीत !

AAP के हार की वजह उनके दिल्लीवासिओं से किये हुए वादों को पूरा न करना बताया जा रहा है, जिसमे की यमुना नदी की सफाई न हो पाना मुख्य रूप से शामिल है, जिसपे बीजेपी मौके पे चौका लगते नज़र आयी| लेकिन AAP की ये हार की लहर ने Arvind Kejriwal के साथ इन नेताओं को भी लपेटे में लेती हुई चली गयी |

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी और पार्टी की हार स्वीकार कर ली है,भारतीय जनता पार्टी के Pravesh Verma ने उन्हें करीब 4000 वोट से हराया।

एक वीडियो सन्देश में उन्होंने कहा,” मै बीजेपी को जीत की बधाई देता हूँ,जनता का फैसला सर माथे पर,हम पूरी विनम्रता से अपनी हार स्वीकार करते है,और मई उम्मीद करता हूँ की जिन उमीदों के साथ जनता ने उन्हें चुना है, वो उम्मीदें वो पूरा करेंगे|

केजरीवाल ने आगे कहा,”जनता ने हमे 10 साल दिए उसमे हमने काफी काम करने की कोशिश की शिक्षा,स्वास्थ,पानी को बेहतर करने की कोशिश की,हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे,और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे |

Avadh Ojha

Avadh Ojha
Avadh Ojha

अपनी राजा वाली पर्सनालिटी के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले;अवध ओझा ने इस बार पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी की लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा|

लेकिन अपनी हार से निराश होने की जगह उन्होंने कहा,”जनता ने मुझे सम्मान दिया और मै दूसरे स्थान पर हूँ. यह मेरी पहली राजनितिक पारी है और मई इससे खुश हूँ”.

Manish Sisodia

Manish Sisodia
Manish Sisodia

दिल्ली के बड़े चेहरों में मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है,दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Manish Sisodia को तरविंदर सिंह मारवाह ने 675 वोट से जंगपुरा सीट से हराया, हालांकि टक्कर कांटे की थी, यभी मनीष सिसोदिया की झोली में हार ही गिरी| मनीष सिसोदिया ने पिछले चुनाव में पटपड़गंज से जीत हासिल की थी |

Atishi

Atishi
Atishi

दिल्ली के कालकाजी सीट पर सबकी नज़ारे लगी हुई थी, आखिरकार कालकाजी सीट आम आदमी पार्टी के झोली में आकर गिरी,जहाँ से उम्मीदवार खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री Atishi थी जिन्होंने रमेश विधूड़ी 3,521 वोट से हराया|

जिससे की AAP के खेमे में थोड़ी रहत आयी, जीत के बाद Atishi ने कालकाजी में रोड शो भी निकला जिसमे उनके ऊपर जनता की तरफ से फूलों की बारिश होती दिखाई पड़ी|

Saurabh Bhardwaj

बात की जाए अगर बड़े चेहरों की तो सौरभ भारदवाज भी उनमे से एक है, Saurabh Bhardwaj भी Arvind Kejriwal के साथ ग्रेटर कैलाश सीट से 3188 से हारे |

Read More:

Students Loan Interest Rates

Share this Article
1 Comment