Apple iPhone 16 Pro Review, Pros and Cons You Must Know Before Buying: जानिये क्यों Iphone 16 Pro बन रहा है मार्केट में चर्चे का कारण।

Akash Gupta
8 Min Read

Tech प्रेमियों और Apple पसंद करने वालों के लिए 2024-25 का सबसे चर्चित विषय है Apple iPhone 16 Pro, जिसमें कंपनी ने हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों ही स्तरों पर नए प्रयोग किए हैं। जैसा की जाना जाता है की Iphone अपने सेगमेंट में कुछ नए फीचर्स जरूर ही ऐड करता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जी हाँ, Iphone 16 Pro लांच होने के बाद से ही मार्किट में चर्चे का विषय बन गया है। इस आर्टिकल में हम इस फ़ोन के Features, Camera Upgrades, Battery, Price और Availability के बारे में जानेंगे।

Apple iphone 16 Pro Specification:

Iphone अपने दमदार फीचर्स और सिक्योरिटी को लेकर मार्केट में बहुत ही प्रशिद्ध है। आइये इसके फीचर्स को एक एक करके विस्तार में पढ़ते है।

Apple iphone 16 Pro Specification
Apple iphone 16 Pro Specification

Section Details
Display & Design – 6.3-inch Super Retina XDR OLED Display
– Resolution: 2622 × 1206 pixels (~460 ppi)
– ProMotion Technology with 1Hz–120Hz adaptive refresh rate
– Titanium body (lightweight & durable)
– Multiple color options
– Ceramic Shield protection
– IP68 rating
Processor – Apple A18 Pro Chipset (latest hexa-core processor)
– Optimized for gaming & multitasking
– 8GB RAM
– Storage options: 128GB, 256GB, 512GB, 1TB
Camera Upgrades – Triple Rear Camera Setup:
48MP Main Wide Camera + 48MP Ultra-Wide Camera + 12MP Telephoto Camera
– 5x Optical Zoom
– 12MP Front Camera
– Supports 4K video recording
Battery & Charging – 3582 mAh battery
– Up to 22 hours usage
– 27W Wired Charging support
– Wireless Charging support
– USB-C port
– Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, Ultra-Wideband support
Performance & Highlights – A18 Pro chipset for high efficiency & energy saving
– Strong performance in gaming, camera processing, and AI tasks
– Titanium makes it lightweight
– Slightly bulky due to camera bump & hardware
Price in India – 128GB: ₹1,07,900
– 256GB: ₹1,29,900
– 512GB: ₹1,49,900
– 1TB: ₹1,69,900
– Sale Price: As low as ₹69,900 (Flipkart) and ₹57,105 (Amazon with offers & exchange)
Verdict – Premium flagship smartphone
– Ideal for users who want high-end camera, smooth display, premium design & powerful performance
– Great for photography, videography, gaming, and long-term use

1.Apple Iphone 16 Pro Display & Design:

Apple Iphone 16 Pro Display & Design
Apple Iphone 16 Pro Display & Design

iphone 16 Pro में 6.3-इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन है। इस फ़ोन का Screen Resolution 2622 x 1206 Pixels है, जो करीब 460 ppi के हिसाब से पर्याप्त तीव्र और स्पष्ट है। स्क्रीन में pro motion टेक्नोलॉजी है जिसमे Refresh Rate 1 Hz से लेकर 120 Hz तक एडजस्ट होती है। इसकी Body Titanium से बनी है जो की हल्का और मजबूत है और इसके अलावा यह आपको अनेक रंगों में ऑफर किया जाता है। साथ ही इस फ़ोन में Ceramic shield Protection दी जाती है जिसको ip68 रेटिंग मिली हुई है।

2. Apple Iphone 16 Pro Processor:

Apple Iphone 16 Pro Processor
Apple Iphone 16 Pro Processor

iphone 16 Pro के Processor की बात करे तो इस बार भी इसके प्रोसेसर में एक अपग्रेड देखने को मिला है। इस फ़ोन में A18 Pro Chipset का इस्तेमाल किया गया है जो की अब तक का सबसे लेटेस्ट Apple Chipset है। यह एक 6 hexa-core बेस्ड चिपसेट है जो Gaming और Multitasking जैसे इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है। इस फ़ोन में आपको 8 GB RAM और 128GB, 256GB, 512GB और 1 TB तक के Storage Variants देखने को मिलने वाले है जिसका प्राइज निचे दिया गया है।

3. Apple Iphone 16 Pro Camera Upgrades:

Apple Iphone 16 Pro Camera Upgrades
Apple Iphone 16 Pro Camera Upgrades

Iphone के Camera Upgrades के बारे में देखे तो इस बार इसके कैमरा में भी नया अपग्रेड देखने को मिला है। इस फ़ोन में Triple Camera Setup मिलता है जिसमे 48 MP Main Wide Camera, 48 MP Secondary Ultra-wide camera और 12 MP Telephoto Camera शामिल है जिससे आप 5x Optical Zoom के साथ, दूर की चीजों को क्लियर देख सकते है। इसके साथ Front Camera 12MP को देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप 4k वीडियो रेकॉर्ड कर सकता है।

4. Apple Iphone 16 Pro Battery and Charging:

Apple Iphone 16 Pro Battery and Charging
Apple Iphone 16 Pro Battery and Charging

इस बार Iphone 16 Pro के बैटरी में भी कुछ सुधर देखने को मिला है। इस फ़ोन में 3582 mAh की Battery दी जाती है जो कि 22 hours तक आपका साथ दे सकती है। यह बैटरी लगभग 27W Wired Charging को सपोर्ट करती है और साथ ही इसमें Wireless Charging जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है। इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें USB-C पोर्ट, Wifi 7 सपोर्ट, Bluetooth 5.3, Ultra Wideband Support भी देखने को मिलने वाला है।

5. Apple Iphone 16 Pro Performance & Other Highlights:

iphone 16 Pro एक दमदार चिप A18 Pro का इस्तेमाल करता है जो कि एक नए युग की प्रक्रिया पर्व आधारीत है, जिससे प्रदर्शन तेज है और ऊर्जा की बचत भी होती है। यह Chipset Gaming, Camera Processing और AI- Tasking में बहुत सक्षम है। इस फ़ोन का डिज़ाइन अपेक्षा कृत हल्का है, Titanium के कारण, लेकिन Camera Bump और Hardware के चलते थोड़ा मोटा और भारी हो सकता है।

6. Apple Iphone 16 Pro price:

Apple Iphone 16 Pro price
Apple Iphone 16 Pro price

iphone 16 Pro की कीमत की बात करे तो इस समय भारत में लगभग इन रेंजों में मिल रही है। इसका पहला variant, 128 GB है जिसका Prize ₹1,07,900, 256 GB ₹1,29,900, 512 GB- ₹1,49,900 और 1 TB- ₹1,69,900 है। पर यदि आप इसे Online खरीदने का सोच रहे है तो Flipkart Big Billion Days sale में यह फ़ोन ₹69,900 तक कम में भी ऑफर किया जा रहा है। और Amazon की ”Great India Sale” में भी एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ कीमत रू. 57,105 तक निचे आयी है।

iphone 16 Pro एक प्रीमियम फ़ोन है जिसे उन उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है जो हाई-एंड कैमरा, स्मूथ डिस्प्ले, शानदार डिज़ाइन मजबूत
परफॉर्मेंस चाहते है , अगर आप फोटो वीडियो , गेमिंग और लम्बे समय तक फ़ोन का उपयोग करते है तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।

 

Read more…

 

 

 

 

 

Share this Article
Leave a comment