2025 में आने वाले है यह कुछ लाजवाब बाइक्स जिसमे मिल रहा 300cc Engine और Sports Bikes जैसे Features वो भी मात्र 1.5 lakh में। जानिये कीमत कितनी ?
1. Royal Enfield Classic 350 Bobberइस बाइक में 349cc का J-series,Single Cylinder, Air Cooled Engine होगा जो 27nm टॉर्क generate करेगा। कंपनी के अपडेट के हिसाब यह बाइक से 1 लीटर में 36.2 kmpl का Mileage देगा जिसका Expected price Rs. 1.5 lakh से 2 lakh रूपये होने वाला है और यह December 2025 से मार्केट में दिखेगा।
2. Bajaj CT 150XNovember 2025 में लांच होने वाले इस बाइक में 149.68cc का air-cooled single-cylinder engine इंजन होगा जो 13.5 Nm का टॉर्क Generate करेगा। यह बाइक 1 लीटर में 75 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है और साथ ही इसका Expected Price लगभग 1.50 lakh के आस पास बताया जा रहा है।
3. Hero Xtreme 160S Hero Xtreme 160S एक दमदार और स्टाइलिश बाइक है जिसमे 163cc, air-cooled, fuel-injected engine का इस्तेमाल किया गया है जो इसे 15.3 PS का power और 14 Nm का Torque बनाने में मदद करता है। 5-speed gearbox के साथ 115 kmph की Top Speed मात्र ₹1.15 Lakh के अंदर।
4. Yamaha FZ-15 ABS Yamaha FZ-15 ABS में एक 5-speed transmission Gearbox मिलता है जिसे पावर देने के लिए 149cc, Air-Cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve Engine दिया जाता है जिससे 12.4 PS का Power और 13.3 Nm का Torque के साथ 115 km/h की Top Speed भी मिलती है वो भी मात्र ₹1.27 Lakhs में।
5. Hero XF3RHero XF3R एक Concept bike होने वाली है जिसमे 300cc, liquid-cooled, single-cylinder DOHC 4-valve Engine मिलता है जिससे 28-30 bhp का Powerऔर 35 Nm का Torque बनाया जा सकता है। 6-speed transmission gearbox के साथ 180 kmph तक की Top Speed का मजा सिर्फ ₹1.60 Lakh से सुरु।
इन सभी Bikes और अन्य खबरों के बारे में विस्तार में जानने के लिए निचे दिए गए Link पर क्लिक करे।