Top 5 Upcoming Bike in india 2025 under 1.5 lakh: 2025 में आने वाले है यह कुछ लाजवाब बाइक्स जिसमे मिल रहा 300cc Engine और Sports Bikes जैसे Features वो भी मात्र 1.5 lakh में। जानिये कीमत कितनी ?

Akash Gupta
8 Min Read
Top 5 Upcoming Bike

Top 5 Upcoming Bike- Budget Bikers के लिए 2025 बहुत खास होने वाला है क्योंकि Hero, Bajaj, TVS और Yamaha जैसे बड़ी कम्पनीज के साथ कई नयी Indian Companies भी अपने Bike launch करने वाले है। इन Bikes में मिलने वाले है कई सारे फीचर्स जो की आज के समय किसी भी बाइक में Available नहीं है। ऐसे में under 1.5 lakh में बाइक खरीदने वालों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। यहाँ ऐसे ही Top 5 upcoming bikes in india 2025 under 1.5 lakh का लिस्ट शेयर किया गया हैं, Expected Price और Launch Date के साथ।

Top 5 Upcoming Bikes in India:

Top 5 Upcoming Bikes in India
Top 5 Upcoming Bikes in India

ताजा मिले जानकारी के हिसाब से Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक एक ऐसा बाइक है जो की upcoming bike in india 2025 under 1.5 lakh लिस्ट में शामिल है, ऐसे ही Hero और दूसरे ब्रांड्स भी बजट बाइक मार्किट को टारगेट करके अच्छे फीचर्स के साथ और परफॉर्मन्स वाले बाइक लांच करने वाले है, यहाँ लिस्ट में ऐसे ही 5 Upcoming Bike 2025 के बारे में बताया है, जो की इस साल लांच होने वाले है।

Bike Model Key Details
1. Royal Enfield Classic 350 Bobber Engine: 349cc, J-Series, Single Cylinder, Air-Cooled Engine
Torque: 27 Nm
Mileage: 36.2 kmpl
Expected Price: ₹1.5 – ₹2 Lakh
Launch: December 2025
Special: Designed for Indian market; among Top 5 upcoming bikes under ₹1.5 lakh.
2. Bajaj CT 150X Engine: 149.68cc, Air-Cooled, Single-Cylinder Engine
Torque: 13.5 Nm
Mileage: 75 kmpl
Expected Price: ₹1.50 Lakh
Launch: November 2025
Special: High mileage budget bike with performance similar to premium bikes.
3. Hero Xtreme 160S Engine: 163cc, Air-Cooled, Fuel-Injected Engine
Power: 15.3 PS
Torque: 14 Nm
Top Speed: 115 kmph
Gearbox: 5-Speed
Expected Price: ₹1.08 – ₹1.15 Lakh (Ex-showroom)
Launch: December 2025
4. Yamaha FZ-15 ABS Engine: 149cc, Air-Cooled, 4-Stroke, SOHC, 2-Valve Engine
Power: 12.4 PS
Torque: 13.3 Nm
Top Speed: 115 kmph
Fuel Tank: 13 Litres
Expected Price: ₹1.27 Lakh (Ex-showroom)
Launch: December 2025
5. Hero XF3R Engine: 300cc, Liquid-Cooled, Single-Cylinder DOHC, 4-Valve Engine
Power: 28–30 bhp
Torque: 35 Nm
Gearbox: 6-Speed
Top Speed: 180 kmph
Expected Price: ₹1.60 – ₹1.80 Lakh
Launch: October–December 2025
Special: Long-awaited concept bike with sporty performance.

1. Royal Enfield Classic 350 Bobber:

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber

Royal Enfield के बाइक्स हमेशा से अपने परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है, ऐसे में इस बाइक के बजट मार्किट के लिए classic 350 bobber बाइक लांच करने वाला है, इस बाइक में 349cc का J-series,Single Cylinder, Air Cooled Engine होगा जो 27nm टॉर्क generate करेगा। कंपनी के अपडेट के हिसाब से इस बाइक को खास इंडिया मार्किट के लिए बनाया गया है, जो की 1 लीटर में 36.2 kmpl का Mileage देगा।

इसका Expected price Rs. 1.5 lakh से 2 lakh रूपये है और यह December 2025 में लांच होने वाला है, चुकी यह एक टॉप बाइक ब्रांड है, जो की ग्राहकों के बिच काफी पॉपुलर है इसलिए Royal Enfield Classic 350 Bobber, Top 5 Upcoming Bike in india 2025 under 1.5 lakh के लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर पाया है।

2. Bajaj CT 150X:

Bajaj CT 150X
Bajaj CT 150X

Top 5 Upcoming Bike के लिस्ट में November 2025 में लांच होने वाले इस बाइक को अक्सर Social Media पर काफी खबरे है। Bajaj के द्वारा बजट मार्किट के लिए Bajaj CT 150X बाइक लांच किया जाने वाला है। इस बाइक में149.68cc का air-cooled single-cylinder engine इंजन होगा जो 13.5 Nm टॉर्क generate करने में सक्षम है।

Bajaj Company के अपडेट के हिसाब से इस बाइक को खास इंडिया मार्किट के लिए बनाया गया है , जो की 1 लीटर में 75 kmpl का माइलेज देगा।
इसका Expected Price 1.50 lakh है जो की इस कीमत में महँगी बाइक जैसे परफॉर्मेंस और फीचर प्रदान करता है।

3. Hero Xtreme 160S:

Hero Xtreme 160S
Hero Xtreme 160S

Top 5 Upcoming Bike के लिस्ट में तीसरे स्थान पर है Hero Xtreme 160S जो कि एक दमदार और स्टाइलिश बाइक है जो अपने प्रदर्शन और माइलेज के लिए जानी जाती है। इस बाइक में 163cc, air-cooled, fuel-injected engine का इस्तेमाल किया गया है जो इसे 15.3 PS  का power और 14 Nm का Torque बनाने में मदद करता है। इसके इतने Powerful के कारन ही यह बाइक 115 kmph की Speed तय कर पाती है। इसके साथ इसमें 5-speed gearbox भी देखने को मिलता है।

इसके बाइक के Launch को लेकर यह पता चला है की यह बाइक December 2025 से Market में Launch होने के लिए तैयार है। और इसका अनुमानित या Expected Price की अगर बात करे तो यह बाइक ₹1.15 Lakh से लेकर ₹1.08 Lakh(ex-showroom) तक जाने वाली है।

4. Yamaha FZ-15 ABS:

Yamaha FZ-15 ABS
Yamaha FZ-15 ABS

Top 5 Upcoming Bike के लिस्ट में Yamaha FZ-15 ABS एक स्टाइलिश और दमदार बाइक है जो अपने शानदार डिजाइन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इस बाइक में 5-speed transmission Gearbox मिलता है जिसे पावर देने के लिए एक दमदार 149cc, Air-Cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve Engine दिया जाता है जो इसे 12.4 PS का Power और 13.3 Nm का Torque निकाल कर देता है जिससे यह 115 km/h तक की Top Speed निकाल कर देता है। इसके साथ इसमें 13 liters का बड़ा Fuel Tank मिलता है।

बात करे इसके प्राइसिंग की तो इसके Pricing को लेकर कोई Official खबर नहीं मिली है पर ऐसा माना जा रहा है कि यह बाइक ₹1.27 Lakhs(ex-showroom) से सुरु होगा। और साथ ही यह बाइक December 2025 में आपको Launch होते देखने को मिल सकता है।

5. Hero XF3R:

Hero XF3R
Hero XF3R

जी हाँ Top 5 upcoming bikes in india 2025 under 1.5 lakh के लिस्ट में Hero भी शामिल है। Hero company अपनी Hero XF3R के लांच को लेकर काफी मेहनत करते दिखाई दे रहा है। यह एक Concept bike होने वाली है जिसमे 300cc, liquid-cooled, single-cylinder DOHC 4-valve Engine मिलता है जिससे 28-30 bhp का Powerऔर 35 Nm का Torque बनाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6-speed transmission gearbox मिलता है जिससे 180 kmph तक की Top Speed हासिल की जा सकती है।

यह बाइक एक Long-Standing Concept Motorcycle होने वाली है जिसका Expected Price ₹1.60 Lakh से सुरु होकर ₹1.80 Lakh तक जाने की संभावना है। और इसके Launch को लेकर यह पता चला है की यह बाइक October या December 2025 में आपको Market में देखने को मिल सकती है।

 

Read more…

 

Share this Article
Leave a comment