Varun Chakravarthy Net Worth: किसी ने क्या खूब ही कहा है, दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती है जिंदगी नहीं | लेकिन वरुण ने इस कहानी को असल में साबित कर दिया| 7 साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद सबको लगा की इसका carrier अब तो खत्म हो चूका है, वही से शानदार वापसी करना और टीम इंडिया में जगह बनाना, किसी Inspirational कहानी से कम नहीं है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको वरुण की Inspirational कहानी और Net Worth के बारे में बताने वाले है |
Varun Charkravarthy के बारे में
जन्म 29 अगस्त 1991 को को कर्नाटक के बीदर जिले में हुआ | पिता C.V Vinod Chakravarthy बीएसएनएल में काम करते थे | माँ Malini चक्रवर्थी एक हाउसवाइफ, बहन का नाम वन्दिता चक्रवर्थी ,Varun Chakravarthy की स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय, CLRI चेन्नई से हुई साथ ही हाई स्कूल की पढाई St. Patrick’s Anglo Indian Higher Secondary से की | उन्होंने SRM यूनिवर्सिटी से b.tech इन आर्किटेक्चर की Is Varun Chakravarthy an engineer ?, हाँ 5 साल के इस कोर्स ने वरुण को इंजीनियर बना दिया,लेकिन वो designs में भी क्रिकेट स्टेडियम ही बनाते थे | क्रिकेट के इस प्यार को वो अपने दिल से नहीं निकाल पा रहे थे| Varun Chakravarthy Wife name Neha Khedekar.
वरुण चक्रवर्थी का क्रिकेट करियर ( Varun Chakravarthy Cricket Carrier)
वरुण ने तो कभी सोचा भी नहीं था, की वो इंडिया के तरफ से खेलेंगे | शुरू में बस अपने दोस्तों के साथ मज़े के लिए क्रिकेट खेलते थे, मन में फ़ास्ट बॉलर बनने की एक चाह थी | स्कूल के तरफ फ़ास्ट बोलिंग न मिलने पर, विकेट कीपिंग को अपना कर टीम में जगह बनाई | 17 साल की उम्र तक उन्होंने डोमेस्टिक मैचों में कई रिएक्शन झेले, आखिरकार उन्होंने हार मान कर सारा फोकस पढाई की तरफ कर दिया | ग्रेजुएशन के 10 महीने बाद तक सोचने के बाद,उन्होंने क्रिकेट को फिरसे शुरू करने का सोचा |
वरुण ने अपना खर्च खुद उठाने के बारे में सोचा, उन्होंने D.Y Architects को ज्वाइन कर लिया, दो साल काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी, 2015 में क्रोम्बेस्ट क्रिकेट क्लब के लिए मध्यम स्पीड के बॉलर के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया, एक मैच में घुटने में चोट के कारण वो 6 महीने तक नहीं खेल सके.
इसके बाद उन्होंने एक स्पिनर के रूप में वापसी की और यही से शुरू हुआ उनकी उड़ान का सफर |
वरुण चक्रवर्थी के रिकार्ड्स ( Varun Chakravarthy Records Lists ):
वरुण चक्रवर्थी 2018-19 विजय हज़ारे ट्रॉफी के 9 मैचों में 22 विकेट के साथ अपनी टीम के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले बॉलर रहे.
वही 2021 आईपीएल में 18 विकेट के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
वरुण चक्रवर्थी की नेटवर्थ ( Varun Chakravarthy Net Worth ):
Varun Chakravarthy Net Worth: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रूपए है,उनकी आय का मुख्य स्रोत आईपीएल और घरेलु क्रिकेट मैच फीस है. वरुण को आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स से सलानां 12 करोड़ मिलते है, इसके आलावा वह घरेलु क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलकर अछि कमाई करते है. वह अपने परिवार के साथ चेन्नई में एक आलीशान घर में रहते है, जिसकी किम्मत करोड़ो में बताई जाती है.
Varun Chakravarthy Net Worth – 50 करोड़
आईपीएल – 12 करोड़ रूपए
वरुण चक्रवर्थी कार कलेक्शन ( Varun Chakravarthy Car Collection):
कार के बहुत शौक़ीन है, उनके पास कई लक्ज़री और शानदार गाड़ियां है. पहली स्थान पे आती है, Audi Q3 जिसकी किम्मत 45 लाख रूपए है| दूसरे पे आती है BMW X1 जिसकी किम्मत 50 लाख रूपए है, तीसरे पे आती है लक्ज़री गाड़ी Lamborghini Huracan जिसकी किम्मत किसी भी आम भारतीय नागरिक के रेंज से बाहर है,जो की 4 करोड़ रूपए है साथ ही चौथे स्थान पे आती है, Range Rover 3.5 करोड़ रूपए है | जो की Varun Chakravarthy Net Worth हिस्सा है|
Shubman Gill Net Worth 2025: जाने कितनी है, क्रिकेट के दुनिया की इस उभरते सितारे की Net Worth